जिले के वराड़ा बस स्टैंड की घटना
- पुलिस ने घटना को लेकर खंगाले सीसीटीवी कैमरे
सिरोही@पत्रिका. जिले के बरलूट थाना क्षेत्र के वराड़ा बस स्टैंड पर बीती रात को अज्ञात लोगों ने कार सवार लोगों पर हमला कर दिया, जिससे दो जनों के चोटें आई है। बदमाशों ने लाठि़यों से हमलाकर कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वारदात के बाद हमलावर वाहन से मौके से फरार हो गए। हमले में गंभीर घायलों को जावाल सीएचसी पहुंचाया, जहां से एक जने को गंभीर हालत में रैफर किया गया है। गंभीर घायल का गुजरात में उपचार जारी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश शुरू की।
थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि मंडवारिया निवासी कल्पेश जैन, गिरीश जैन व मनीषा बेन बरलूट में एक होटल से खाना खाकर मंडवारिया की ओर जा रहे थे। उस दौरान बावली तिराहे पर अज्ञात लोगों ने कार रुकवाने का प्रयास किया। लूटपाट के डर से वे कार को तेज भगाकर वराडा की ओर ले गए। जहां वराडा बस स्टैंड पर मौजूद अज्ञात लोगों ने गाड़ी को रुकवाकर हमला कर मारपीट शुरू कर दी। जिससे कल्पेश व गिरीश घायल हो गए। कल्पेश जैन की स्थिति नाजुक होने से गुजरात रैफर किया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
हमले की इस घटना को लेकर बरलूट पुलिस ने जगह-जगह लगे सीसीटीवी खंगाले, लेकिन आरोपियों का पता नहीं चला। थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि घटना को लेकर प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। आरेापियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जल्द ही पकड़े लिए जाएंगे। इधर, इस हमले की घटना को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने भी आरेापियों को पकड़ने की पुलिस से मांग की है।
Published on:
16 Jun 2025 10:22 pm