28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जांच के बाद गोठवाल पर12तक कार्रवाई

बैठक में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष ने लोगों से माफी मांगी।

2 min read
Google source verification
sirohi

सीएलजी बैठक


सिरोही/आबूरोड. शहर थाने में रविवार सुबह सीएलजी बैठक में पिछले दिनों भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय गोठवाल की ब्राह्मण समेत विभिन्न समाजों पर अभद्र टिप्पणी को लेकर दोनों पक्षों में चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत में थानाधिकारी मिट्ठूलाल, तहसीलदार मनसुखराम डामोर व पालिकाध्यक्ष सुरेश सिंदल ने इस पोस्ट के वायरल होने से खराब हुए माहौल को पुन: शांतिपूर्ण बनाने में सहयोग का सदस्यों व लोगों से आग्रह किया। बैठक में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष ने लोगों से माफी मांगी। इस पर लोगों ने कहा कि पोस्ट से आहत हुए समाज के वरिष्ठ जनों व पदाधिकारियों को बैठक में नहीं बुलाया गया। इसके जवाब में थानाधिकारी ने कहा कि सभी को सूचना दी थी, पर कोई आया नहीं। लोगों के समाज के पदाधिकारियों को फोन करने पर ब्राह्मण, राजपूत समाज व करणी सेना के पदाधिकारी बैठक में पहुंचे और पक्ष रखा। मामले में प्रशासन भी बचाव की मुद्रा में ही दिखाई दिया। तहसीलदार व थानाधिकारी ने दोनों पक्षों से समझाइश कर मन-मुटाव दूर करने की अपील की। थानाधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मामले मेंं प्रदर्शन व ज्ञापन के दौर को यहीं विराम देना चाहिए। इस पर समाज के वरिष्ठ जनों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मामले को हवा देने की कोई चेष्टा नहीं है। यदि भाजपा नेता व कोई अन्य व्यक्ति भी दोषी पाया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
...तो कार्रवाई कब होगी?
बैठक मेें पहुंचे विप्र समाज के सचिव अमित जोशी, संजय जानी, दीपक त्रिवेदी, विप्र फाउंडेशन युवा मंच के जिलाध्यक्ष रवि शर्मा, राजपूत समाज के तेजसिंह देवड़ा, दशरथसिंह देवड़ा, भगवतीसिंह आदि ने कहा कि विभिन्न समाजों पर टिप्पणी के कारण
भावनाएं आहत हुई हैं। पुलिस व प्रशासन की ओर से छह दिन बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई गई। इस पर थानाधिकारी ने कहा कि जो टिप्पणी की गई थी, वह अन्य टिप्पणी के जवाब में कही गई थी। मामले की जांच जारी है। यदि जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इतने दिन से जांच चल रही है तो कार्रवाई कब होगी? इस पर थानाधिकारी ने जांच में १२ अप्रेल तक का समय मांगते हुए नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप
समाज के लोगों ने पुलिस पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति ने यह टिप्पणी की होती तो तो अब तक गिरफ्तारी हो चुकी होती। कुछ दिनों पूर्व वाल्मीकि समाज की ओर से प्रदर्शन में गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाए। इस पर थानाधिकारी ने कहा कि उस समय गिरफ्तारी के आदेश उपखण्ड अधिकारी की ओर से किए गए थे। इसके बाद दोनों समाज के वरिष्ठ जनों के साथ भी वार्ता की गई। करीब दो घंटे चली बैठक में यही मुद्दा छाया रहा। अंत में कोई कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग