
Vehicle found 380 kg Doda-papaveraceous
अजारी के समीप सर्विस रोड पर शनिवार रात लग्जरी वाहन से डोडा-पोस्त बरामद किया गया। वाहन पलट गया था और आरोपित मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब ९.१५ बजे पिण्डवाड़ा में कार्यरत नांदिया निवासी होमगार्ड परबतसिंह घर से से एफसीआई गोदाम के लिए जा रहा था। इस दौरान एक वाहन ने उसे ओवरटेक किया, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा। गुस्से में आकर उसने पीछा किया तो बेकाबू वाहन अजारी फाटक के पास पलट गया। पीछा करते हुए होमगार्ड पहुंचा तब तक आरोपित भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तथा वाहन व उसमें भरे ३८० किलो डोडा-पोस्त के कट्टे जब्त कर लिए। वाहन पर नंबर नहीं मिले।
अंधे के हाथ लगी बटेर
डोडा-पोस्त बरामदगी से पुलिस भले ही वाहवाही लूट रही हो, लेकिन यह अंधे के हाथ बटेर ही है। होमगार्ड पीछा नहीं करता तो यह हाथ नहीं लगता। उदयपुर व पाली जिले से सटा होने के बावजूद गश्त नाकाफी होने से तस्कर आसानी से पार हो जाते है, लेकिन पुलिस
सुस्त ही है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
