21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिन्दू नववर्ष पर निकाली गई रैली में 20 घुड़सवार बने आकर्षण का केंद्र

पालिका के सहयोग नहीं करने पर कई संगठनों में रहा आक्रोश

2 min read
Google source verification
हिन्दू नववर्ष पर निकाली गई रैली में 20 घुड़सवार बने आकर्षण का केंद्र

हिन्दू नववर्ष पर निकाली गई रैली में 20 घुड़सवार बने आकर्षण का केंद्र

माउंट आबू। हिन्दू नववर्ष चैत्र प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर शहर में आयोजन समिति की ओर से विशाल वाहन रैली निकाली गई।शुक्रवार सुबह 9 बजे दर्जनों ङ्क्षहदूवादी संगठनों के भारी संख्या में युवा पोलो ग्राउंड में एकत्रित हुए, जहां डीजे के साथ राष्ट्रभक्ति के गीतों के साथ बाइक रैली के रूप में पूरे शहर की परिक्रमा कर नववर्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। शहर में निकाली गई रैली में 20 घुड़सवार आकर्षण का केंद्र बने रहे। बड़ी संख्या में भगवा ध्वज लेकर विभिन्न संगठनों के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। यह यात्रा पोलो ग्राउंड से शुरू होकर नगरपालिका होते हुए माउंट व्यू, माचगांव, खोडियार माता मंदिर, रूचि फ्लैट््स, तिब्बती मार्केट, एमके चौराहा, पोस्ट ऑफिस, देलवाड़ा, कुंवारी कन्या, गोवा गांव, तोरणा, ढूंढाई, रोटरी सर्किल होते हुए शहर में प्रवेश करने के बाद चाचा म्यूजियम चौराहा, सब्जी मंडी, मुख्य बाजार में बिहारीजी मंदिर, निर्मला स्कूल, मस्जिद होते हुए नक्की झील पहुंचकर सम्पन्न हुई। वाहन रैली में आर्य गुरुकुल, करणी सेना, शिवसेना, भील समाज सहित विभिन्न संगठनों के युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस मौके पर भाजपा नेता महेंद्रङ्क्षसह परमार, पार्षद मंगल ङ्क्षसह, राजपूत युवा संगठन के अध्यक्ष नारायणङ्क्षसह, अजीतङ्क्षसह, इंदरङ्क्षसह, शिवसेना नगर प्रमुख वीरेंद्रङ्क्षसह चौहान, उप प्रमुख प्रशांत ङ्क्षसह, प्रहलाद जायसवाल, प्रताप मकवाना, दीपक त्रिपाठी, सलिल कालमा, प्रमोद व्यास, चंद्रेश व्यास समेत कई लोग मौजूद थे।


इस बार पालिका से नहीं मिला बजट

माउंट आबू में हर वर्ष भारतीय नववर्ष पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नगर पालिका की ओर से आयोजन समिति को बजट दिया जाता है। साथ ही नगर पालिका द्वारा इसको लेकर सांस्कृतिक सहित कई कार्यक्रम भी करवाए जाते हैं। लेकिन, इस बार पहली बार नगर पालिका द्वारा इस आयोजन के लिए किसी भी तरीके की साझेदारी नहीं निभाने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका ने कुछ माह पूर्व ही अंग्रेजी नववर्ष पर लाखों रुपए खर्च कर बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित किए थे, लेकिन ङ्क्षहदू नववर्ष पर सहयोग नहीं कर प्रशासन ने ओछी मानसिकता का परिचय दिया है।

पिण्डवाड़ा. कस्बे के नवीन आदर्श विद्या मन्दिर में भारतीय नववर्ष धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्या मन्दिर के छात्र-छात्राओं ने कस्बे के मुख्य मार्गोंं से होकर प्रभात फेरी निकाली। जिसका शहरवासियों ने चौराहों पर स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदनलाल रावल ने बताया कि हिन्दू नववर्ष शुरू होने के साथ ही प्रकृति में नवीन परिवर्तन और चैत्र नवरात्र आरम्भ हो जाते हैं। इस मौके पर पिण्डवाड़ा पालिका अध्यक्ष जितेन्द्र प्रजापत, विद्यालय समिति अध्यक्ष धरमाराम, सह जिला कोषाध्यक्ष रमेश पटेल व पूर्व आरआई थानङ्क्षसह ने रैली को भगवी पताका दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्राथमिक भाग प्रधानाचार्य सोमाराम, भीमङ्क्षसह, जगदीश शर्मा, रमेश देवड़ा, रेखा कंवर, सुधा गुप्ता, रितेशकुमार, दलपतङ्क्षसह, हीरालाल प्रजापत व समस्त आचार्य उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग