13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बने झरने

गहरी धुंध के बीच पर्यटकों ने लिया मौसम का आनंद

less than 1 minute read
Google source verification
सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बने झरने

सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बने झरने

माउंट आबू. हरीतिमा की चादर ओढ़े पर्यटन स्थल माउंट आबू में रुक-रुककर कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर जारी रहने से गुरुवार को हसीन वादियों में कल-कल कर झरने बहने का सिलसिला जारी रहा।

सुबह आठ बजे तक चौबीस घंटों में 45 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गइ। अब तक मौसम की कुल 981 मिमी. वर्षा रिकार्ड हो चुकी है। नक्की झील पर चलती चादर को देखने के लिए लोगों का आवागमन बना रहा। माउंट आबू-आबूरोड मार्ग से लेकर गुरुशिखर तक सड़क के दोनों ओर जगह-जगह पहाडि़यों से बहते झरनों को निहारने का पर्यटकों ने भरपूर आनंद लिया। नदी, नाले, झरने गतिमान रहने से लोअर कोदरा व अपर कोदरा बांध समेत विभिन्न जलाशयों, एनिकटों में पानी की आवक जारी है। कइ एनिकटों पर भी चादर चल रही है। गहरी धुंध ने अलसुबह से ही माउंट की हसीन वादियों को अपने आंचल में समेटे रखा। जिससे सैर-सपाटे पर आए सैलानियों को दिन में भी वाहनों की लाइटें ऑन रखकर ड्राइव करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह कइ पर्यटकों ने मौसम में घुली ठंडक व बारिश के बीच भीगते हुए सडकों, बाजारों में चलह-कदमी करने का आनंद लिया। अधिकतम तापमान 24.5 व न्यूनतम 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में गहरी धुंध के बीच रुक-रुककर कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर जारी रहा। प्रमुख पेयजल स्रोत लोअर कोदरा बांध का गेज 54.6 फीट व अपर कोदरा बांध का गेज 23 फीट मापा गया।

फोटो - माउंट आबू. नक्की झील के ओवरफ्लो से बहता झरना।