16 December 2025,

Tuesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : मूसलाधार बारिश के साथ Rajasthan में यहां गिरे ओले, बिछी बर्फ की चादर

ओले गिरने से सड़क, उद्यानों, खेतों, वाहनों व भवनों की छत पर बिछी बर्फ की चादर। माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस

less than 1 minute read
Google source verification
msg356744430-61352.jpg

माउंट आबू (सिरोही). जिला मुख्यालय सहित जिले में कई जगह मंगलवार रात व बुधवार अल सुबह बारिश हुई। वहीं पर्यटन स्थल माउंट आबू में बुधवार दोपहर बाद आसमान से आफत गिरी। जिसके चलते अचानक दिन में भी अंधेरा छा गया। देखते ही देखते मूसलाधार बारिश आरंभ हो गई। बारिश के बीच ही भारी भरकम ओले गिरने लगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां बिछ गई ओलों की चादर, देखें वीडियो

जो देखते ही देखते सड़कों, बाजारों, उद्यानों, खेतों, वाहनों, भवनों की छतों पर बर्फ की चादर में से ढक गए। दर्शनीयस्थलों का भ्रमण करने गए सैलानियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मार्ग में चल रहे दुपहिया वाहन सवारों पर अचानक पत्थर की सी बरसात होने लगी। जिससे आनन फानन में लोगों ने जान बचाने के लिए पेड़ों, चट्टानों व मार्ग में आने वाले अन्य आश्रय स्थलों पर शरण लेकर जान बचाई। कई पंछी ओलों की मार सहन न कर पाए और प्राण त्याग दिए।

यह भी पढ़ें : रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है देसी बेर, कई बीमारियों में फायदेमंद