
पर्यटन स्थल माउंट आबू की हसीन वादियों में सर्दी का सितम जारी है। सैलानी सर्द मौसम के बीच दर्शनीयस्थलों का अवलोकन कर अभिभूत हो रहे है। तापमापी के पारे में मामूली हलचल के साथ मंगलवार को न्यूनतम तापमान (-2) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान के जमाव बिंदू से दो डिग्री नीचे चले जाने से सवेरे शहर के विभिन्न स्थानों के रात को घरों के बाहर खड़े किए वाहनों की छतों, खुले मैदानों, उद्यानों, पेड़ पौधों के पतों, सोलर प्लेटों पर रात को पड़ी ओस सवेरे बर्फ में तब्दील हो गई।
सवेरे सर्दी के तेवर तीखे रहने से लोगों को अपनी दैनिक गतिविधियां आरंभ करने को ऊनी लबादों का सहारा लेकर घरों से बाहर निकलना पड़ा। वहीं दिन चढ़ऩे तक सैलानी सर्दी से बचने की जुगत में होटलों में दुबके रहे। रात्रि ठंड से बचाव के लिए रूम हीटर का सहारा लिया। सवेरे शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव तापने का क्रम जारी रहा। वहीं भ्रमणकारियों ने सर्द मौसम के बीच सड़क़ों, बाजारों, नक्की झील परिक्रमा पथ समेत वन्यक्षेत्र के इर्दगिर्द की पगडंडियों पर चहलकदमी कर प्राकृतिक सौदंर्य के अनुपम दृश्यों को कैमरे में कैद कर पर्यटन यात्रा के हसीन लम्हों को यादगार बनाया।
वहीं मौसम विभाग ने आज से चार दिनों के लिए प्रदेश के कई जिलों में कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 17, 18, 19 और 20 जनवरी को प्रदेश के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घना कोहरा और शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की है।
Published on:
17 Jan 2024 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
