
सिरोही. पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी।
सिरोही. 'फिट सिरोही, हिट सिरोही' अभियान के तहत शहर के त्रिवेदी वेलनेस फिटनेस सेंटर में रविवार को हुई जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में आबूरोड के यशपाल मीणा ने 445 किलो वजन उठाकर जिले के स्ट्रांग पुरुष व महिला वर्ग में आबूरोड की बरखा चौहान ने 260 किलो वजन उठा कर जिले की स्ट्रांग महिला का खिताब अपने नाम किया। पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बेंच-प्रेस, डेड लिफ्ट व बार्बेल स्क्वाट की जोड़ को मिलाकर सबसे ज्यादा वजन लिफ्ट करने वाले 11 खिलाडि़यों को उनके भारवर्ग के हिसाब से विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में उपस्थित सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, जिला ओलम्पिक संघ, सिरोही ने अपने उद्बोधन से खिलाडि़यों को मार्ग दर्शन दिया तथा अपने अनुभव बताए।
प्रतियोगिता आयोजक फिटनेस सेन्टर के विजय त्रिवेदी ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 60 पुरुष व महिला खिलाडियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता भारवर्ग के हिसाब से आयोजित की गई। प्रतियोगिता रेफरी एजाज बलोच व विशाल सगरवंशी की देखरेख में आयोजित की गई। त्रिवेदी ने बताया कि यह प्रतियोगिता जिले में सिरोही, आबूरोड, पिण्डवाड़ा, सरूपगंज, शिवगंज व मंडार की जिम में तैयारी कर रहे खिलाडि़यों के लिए आयोजित की गई।
बरखा व यशपाल ने उठाया सबसे अधिक वजन
आबूरोड की बरखा चौहान ने बेंच प्रेस में 50 किलो, डेड लिफ्ट में 120 किलो व स्क्वाट में 90 किला कुल 260 किलो वजन उठा कर सिरोही जिले की सबसे स्ट्रांग महिला का खिताब व पुरुष वर्ग में आबूरोड के यशपाल मीणा ने बेंच प्रेस में 100 किलो, डेड लिफ्ट में 200 किलो व स्क्वाट में 145 किलो कुल 445 किलो वजन उठाकर जिले के सबसे स्ट्रांग पुरुष का खिताब अपने नाम किया। जिनको मेडल, प्रमाण पत्र तथा नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ये रहे अन्य विजेता
पुरुष वर्ग में 40-47 भार वर्ग में कुनाल सगरवंशी ने 195 किलो वजन, 47-54 में जीगर सिंह ने 310 किलो, 54-61 में आकाश कुटल ने 355 किलो, 61-68 में कामरान रंगरेज ने 355 किलो, 68-75 में राधे लखारा ने 390 किलो, 75-82 में विशाल सगरवंशी ने 435 किलो, 82-89 में एजाज बलोच ने 370 किलो तथा 89-96 भारवर्ग में यशपाल मीणा ने 445 किलो वजन उठाया और ये सभी विजेता रहे।
उधर, महिला वर्ग में 47-54 भारवर्ग में बरखा चौहान ने 260 किलो वजन, 54-61 में मनीषा प्रजापति ने 195 किलो तथा 89-96 भारवर्ग मे दिव्या लालवानी ने 225 किलो वजन उठाकर जीत हासिल की।
Published on:
29 Mar 2022 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
