
sirohi
सिरोही. 'हेलो! आपको को गैस-चूल्हा मिला था ना। अब मोदीजी आपसे मिलने ७ जुलाई को जयपुर आ रहे हैं, आपको भी चलना है।Ó कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है सरकारी योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को पीएम मोदी की सभा में ले जाने के लिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जयपुर में होने वाली सभा में भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश सरकार ने अनोखा तोड़ निकाला है। इसको लेकर पूरी सरकारी मशीनरी को टारगेट देकर भीड़ जुटाने में लगा दिया है। गांव-गांव में ऐसे व्यक्ति ढूंढे जा रहे हैं, जिन्होंने सरकारी योजना का लाभ लिया। जिले में संचालित 12 योजनाओं के लाभार्थियों को जयपुर आने का न्यौता देने को लेकर सम्बंधित अधिकारी जुटे हुए हैं। जिनको योजना का लाभ मिला है, उनको फोन करके सभा में भीड़ जुटाने के लिए अनिवार्य आने अन्यथा आगे से लाभ नहीं मिलने का तर्क दिए जा रहे हैं। जिले से ९० बसों में करीब ४ हजार लाभार्थियों को ले जाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पंचायत सचिव, कनिष्ठ लिपिक, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी घर- घर जा रहे हैं। वहीं लोगों से पूछ रहे हैं क्या आपने सरकारी योजना का लाभ लिया।
निजी बसों से होंगे रवाना
जिले से लाभार्थियों को जयपुर ले जाने को लेकर निजी बसों का उपयोग किया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि हर उपखण्ड क्षेत्र से करीब १८ से २० बस जयपुर के लिए रवाना होगी। ऐसे में ९०- १०० के बीच बसों की संख्या होगी।बस संचालकों को जयपुर आने-जाने के लिए खर्चा प्रशासन की ओर से वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने बसों के आने-जाने के लिए परमिट भी माफ कर दिया है।
सभा में जाने वालों की होगी खातिरदारी
लाभार्थियों की खातिरदारी को लेकर भी प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है। जिले से जाने वाले लाभार्थियों को जयपुर से २० किलोमीटर पहले एक होटल ठहराया जाएगा। जहां उनके लिए नहाने, धोने तथा नाश्ता-पानी की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा इनको सभा स्थल पर पहुंचाने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
छात्राएं होंगी शामिल
राजकीय महिला महाविद्यालय की मेधावी एवं देवनारायण योजना में स्कूटी ले चुकी छात्राएं शनिवार को जयपुर में लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगी। प्राचार्य डॉ. रेखा राणावत ने बताया कि छात्राओं के आने-जाने, भोजन, ठहरने एवं सुरक्षा की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी।
...तो सुविधा बंद
ग्रामीण क्षेत्र में बुवाई का समय होने के कारण लोग मना कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें जवाब दिया जा रहा है कि आपने योजना का लाभ लिया तो जयपुर चलना पड़ेगा। नहीं आए तो सुविधा बंद हो सकती है। ऐसे में कई लोग तो इस डर के मारे जयपुर जा रहे हैं कि कहीं योजना का फायदा मिलना बंद न हो जाए।
पोसालिया से एक साथ रवाना होंगी बसें
गांवों से लाभार्थियों को ले जाने के लिए जनप्रतिनिधि व अधिकारी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी ने बताया कि यात्रा को लेकर जिलास्तर, मंडल एवं बूथ स्तर तक बैठक लेकर लाभार्थी को जयपुर ले जाने पर चर्चा की जा चुकी है। वहीं प्रशासन अपने स्तर पर लगा हुआ है।उन्होंने बताया कि गुरुवार सवेरे गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी समेत भाजपा पदाधिकारियों ने कलक्टर तथा एडीएम के साथ भी चर्चा की है। चौधरी ने बताया कि जिले की सभी बसें पोसालिया के समीप फोरलेन के पास रुकेगी। वहीं से जयपुर के लिए एक साथ प्रस्थान करेंगी। हालांकि प्रशासन व जनप्रतिनिधि भी इस टारगेट से सभी चिंतित है, क्योंकि मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से
जुड़ा है।
लोगों को रिझाने को भांत-भांत के तरीके
पीएम मोदी की रैली में लाभार्थियों की भीड़ जुटाने के लिए प्रशासन से लेकर भाजपा पदाधिकारी तक कोई कसर नहीं छोड़ रहे। सबके अपने टारगेट तय हंै लेकिन बुवाई सीजन के चलते भीड़ जुटाना चमत्कार से कम नहीं है। इसके लिए भांत-भांत के तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसकी बानगी देखिए...
चलो! जयपुर घुमाकर लाता हूं...
भाजपा कार्यकर्ता का एक गांव के व्यक्ति के पास फोन आता है। वह कहता है कि बुवाई में लगा हूं। फिर कार्यकर्ता कहता है, अभी बारिश तो हो नहीं रही। एक दिन की ही तो बात है चलो, जयपुर घुमाकर लाता हूं। चाय-नाश्ता, खाने-पीने की भी सारी व्यवस्था मुफ्त है। खूब सारी गाडिय़ां जा रही हैं। किराया भी नहीं लगेगा। समय मिले तो कुछ खरीदारी भी कर लेना।
...और चेकअप करवा आएंगे
मोदी की रैली एक ग्रामीण के लिए तो सोने पर सुहाना साबित होने वाली है। उसे बड़े भाई के हैल्थ चेकअप के लिए इसी सप्ताह जयपुर जाना था। जैसे ही उसे रैली की जानकारी मिली, उसने तपाक से नाम लिखवा दिए। उसने दबी जुबान बताया कि रैली के बहाने चेकअप करवा आएंगे और किराया भी बच जाएगा।
Published on:
06 Jul 2018 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
