8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च

आगामी 13 फरवरी को दिल्ली कूच को लेकर बुधवार को हरियाणा के सिरसा में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला।

less than 1 minute read
Google source verification
दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च

दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च

आगामी 13 फरवरी को दिल्ली कूच को लेकर बुधवार को हरियाणा के सिरसा में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला। ट्रैक्टर मार्च में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) से जनरल सिंह चहल, अभिमन्यु कोहाड़ व राजेंद्र चहल ने शिरकत की। ट्रैक्टर मार्च सुबह 10 बजे गांव रोड़ी से शुरू हुआ व फग्गू, रोहन, मलड़ी, भीवां, थिराज होते हुए 12 बजे गांव झोरड़ रोही गुरुद्वारा साहिब में पहुंचा। यहां किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई।
दोपहर के बाद यहां से ट्रैक्टर मार्च भादड़ा, सुखचैन, आनंदगढ़, रोहिड़ावाली, ओढ़ां, चकेरियां, जलालनाआना होते हुए अनाज मंडी कलांवाली में पहुंचा। किसान नेताओं ने आंदोलन की मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार को किसानों की फसलों की खरीद पर एम एस पी गारंटी कानून बनाया जाए, किसानों और मजदूरों के कर्जे माफ किए जाएं, पिछले दिल्ली आंदोलन दौरान अधूरी रहती मांगें जैसे लखीमपुर खीरी कत्ल कांड का इंसाफ किया जाए, अजय मिश्रा को मंत्रिमंडल में से बर्खास्त किया जाए, किसान आंदोलन दौरान शहीदों के परिवारों को मुआवजा देने सहित नौकरी दी जाए, मनरेगा में प्रतिवर्ष 200 दिन रोजगार दिया जाए, मेहनताना 700 प्रतिदिन किया जाए व मनरेगा को खेती व्यवसाय से जोड़ा जाए, नरमे सहित सभी बीजों में सुधार किया जाए आदि मांगों को पूरा किया जाए। इस मौके पर किसान नेता प्रकाश ममेरां, भरत गोदारा, पिन्दा काहलों, गुरजीत मान, भगवान सिंह चकेरिया सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।