
शादी समारोह के दौरान पंडाल में उतरा करंट, हादसे में 4 बारातियों की मौत
सीतापुर. थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान पंडाल के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे के दौरान 4 बारातियों की मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस वक़्त हुआ जब बारातियों को बारात आने के बाद नाश्ते के प्रबंध किया जा रहा था। तेज हवा के चलते पंडाल उड़ा और ऊपर से गुजरी हाईटेशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से टेंट को पकड़े हुए 7 बाराती और जनाती गंभीर रूप से झुलस गए, जिसे देखकर वहां चीख पुकार मच गयी।
4 बारातियों की मौत
घटना कमलापुर थाना इलाके के ग्राम हनुमानपुर इलाके की है। यहां की निवासी निधि पाल का विवाह बिसवां निवासी विकास के साथ होना था। बीती रात बारात लड़की पक्ष के घर पहुंची और द्वारचार का कार्यक्रम चल रहा था।बारातियों के मुताबिक,द्वारचार के बाद सभी बाराती पंडाल के नीचे नाश्ता कर रहे थे इसी दौरान तेज हवाओं का वरझोंका आया और पंडाल गिरने लगा तो सभी बारातियों ने पंडाल को पकड़कर रोकने का प्रयास किया लेकिन पंडाल का लोहे का पाइप ऊपर से गुजरी हाईटेशन लाइन की चपेट में आ गया। पाइप की करंट दौड़ते ही पंडाल को पकड़े गए बाराती एयर जनाती समेत 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए और अन्य को मामूली चोटें आयी। डॉक्टरों के उपचार के दौरान 4 बारातियों ने दम तोड़ दिया जबकि तीन लोगों का उपचार अभी जारी है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का जमावड़ा लग गया और घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था में जुट गए है।
Updated on:
30 May 2021 11:21 am
Published on:
30 May 2021 06:26 am
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
