14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिरते जलस्तर को लेकर सीतापुर जिला प्रशासन ने अपनाई यह नायाब तकरीब, पार्कों के बीच जल्द होगा यह निर्माण, बढ़ने लगेगा जलस्तर…..

गिरते जलस्तर को लेकर सीतापुर जिला प्रशासन ने अपनाई यह नायाब तकरीब, पार्कों के बीच जल्द होगा यह निर्माण, बढ़ने लगेगा जलस्तर.....

less than 1 minute read
Google source verification
5-water-harvesting-plant-make-in-sitapur-park

गिरते जलस्तर को लेकर सीतापुर जिला प्रशासन ने अपनाई यह नायाब तकरीब, पार्कों के बीच जल्द होगा यह निर्माण, बढ़ने लगेगा जलस्तर.....

सीतापुर. शहर के कई इलाकों में गिरते जलस्तर को लेकर अब जिला प्रशासन सचेत हो गया हैं और इसी के चलते जिला प्रशासन ने अब जल संचयन को लेकर रेन वाटर हारवेस्टिंग प्लांट लगाने की योजना पर काम शुरू कर दिया हैं। जल संचयन के लिए बनने वाले रेन वाटर हारवेस्टिंग प्लांट शहर के पांच पार्कों में बनाये जाने की कवायद शुरू हो गयी हैं। शहर का सबसे पहला वाटर हारवेस्टिंग प्लांट सरोजनी वाटिका पार्क में बनाया जा रहा हैं जिससे बरसात के दौरान गिरने वाला पानी इन प्लांटों में एकत्रित किया जा सके। नगर पालिका प्रशासन ने शहर के पांच पार्कों का भी चयन कर लिया हैं जिसमे वाटर हारवेस्टिंग प्लांट बनाने की जिम्मेदारी भी नगर पालिका को दी गयी हैं।

गिरते जलस्तर के लिए शुरू हुयी कवायद

भूगर्भ जलस्तर को दुरुस्त करने के लिए सरकार की तरफ से भी कई प्रयास किये जा रहे हैं जिसके चलते ही जल संचयन प्रणाली विकसित की गई हैं।इस प्रणाली के तहत वर्षा के समय गिरने वाले पानी को एकत्रित उसको उपयोग में लाया जा सके। नगर पालिका प्रशासन के मुताबिक इन पार्कों में बनने वाले एक वाटर हारवेस्टिंग प्लांट के निर्माण ने तकरीबन एक लाख रुपये का खर्च आएगा जिसकी शुरुआत सरोजनी वाटिका पार्क से कर दी गयी हैं।

इन पार्कों में बनेंगे प्लांट

नगर पालिका प्रशासन के मुताबिक शहर के पांच पार्क चयनित किये गए हैं जिनमे वाटर हारवेस्टिंग प्लांट बनना हैं। सबसे पहला प्लांट सरोजनी वाटिका पार्क,दूसरा मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम में खाली पड़ी जमीन,तीसरा विजयलक्ष्मी पार्क,चौथा और पांचवा आवास विकास के पास वैदेही वाटिका में जल संचयन के लिए प्लांट बनाये जाएंगे।