26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का योगी सरकार पर जोरदार हमला, 2022 को लेकर की यह भविष्यवाणी

सीतापुर में साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद अहमद हसन योगी सरकार पर हमलावर हुए।

2 min read
Google source verification
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का योगी सरकार पर जोरदार हमला, 2022 को लेकर की यह भविष्यवाणी

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का योगी सरकार पर जोरदार हमला, 2022 को लेकर की यह भविष्यवाणी

सीतापुर. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए पिछले चार वर्ष के कार्यकाल में सरकार की विफलताओं का ब्योरा पेश किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है और साल 2021 में सपा द्वारा शुरू की गयी, साईकल यात्रा 2022 में सपा को सत्ता के अंजाम तक पहुंचाएगी। सीतापुर में साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद वह योगी सरकार पर हमलावर हुए।

योगी सरकार पर बोला हमला

सीतापुर में सपा की साइकिल यात्रा को रवाना करने के बाद सपा नेता अहमद हसन ने कहा कि योगी सरकार में किसान बर्बाद हो गया। नौजवान बेरोजगार हो गया है। उन्होंने कहा कि लड़कियों और महिलाओं की आबरू सुरक्षित नही हैं। विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह सरकार पूरी तरह फर्जी घोषणाओं और फर्जी वायदों की सरकार साबित हो रही है और साथ ही हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल रही है।

2022 में सपा की बनेगी सरकार

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वायदा करके यह सरकार सत्ता में आयी। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में डीजल-पेट्रोल, खाद हर चीज महंगी हुयी है। इससे किसान बुरी तरह प्रभावित हैं। किसान को पिछले समय में 900 से 1000 रु प्रति कुंतल की दर से अपना धान बेचना पड़ा और यही नहीं किसानों का करीब 10 हजार करोड़ रुपया गन्ना मूल्य अभी भी बकाया है। ऐसे में किसानों की स्थिति का आंकलन सहज ही किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि जनता में जिस तरह से सरकार के प्रति आक्रोश है और साइकिल यात्रा में सपा कार्यकर्ताओं का जिस तरह से जोश दिखाई पड़ रहा है, उससे यह तय है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी।