
सीतापुर. जनपद के ग्राम भौरी में ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाले गए किसान के परिवार को किसान सभा ने एक लाख रूपये की आर्थिक मदद दी है। दलित किसान ज्ञानचंद्र की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई थी। किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल ने सीतापुर पहुंचकर पीड़ित परिवार को एक लाख का चेक दिया। साथ ही सरकार मृतक किसान के परिवार को 25 लाख रूपये आर्थिक मदद देने की मांग की गई। पिछले महीने 20 जनवरी को कोतवाली महमूदाबाद के ग्राम भौरी में ज्ञानचंद्र ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या हुई थी।
पीडित परिवार से की मुलाकात
किसान सभा के प्रदेश महासचिव मुकुट सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही किसान सभा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी । उन्होंने बताया कि केरल से पूर्व विधायक व अखिल भारतीय किसान सभा के कोषाध्यक्ष पी कृष्ण प्रसाद, राष्टीय संयुक्त सचिव एन के शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह, राज कमेटी सदस्य प्रवीण सिंह, माकपा राज्य कमेटी सदस्य प्रदीप शर्मा , वरिष्ठ अधिवक्ता अजय द्विवेदी मृतक के घर पहुंचे और अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से 1 लाख रुपयों की चेक परिवार को देते हुए संवेदना व्यक्त की।
सरकार से पच्चीस लाख मदद की मांग
मृतक के घर पहुंचे एन के शुक्ल ने कहा कि पूरे देश में बड़ी कंपनियां किसानों के साथ गलत और अनुचित व्यवहार कर रही है। कोषाध्यक्ष पी कृष्ण प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की नैतिक जिम्मेदारी बनती है मृतक की पत्नी और बच्चों के भरण पोषण के लिए 25 लाख रूपये की सहायता प्रदान करें। आने वाली 15 मार्च को लखनऊ में सिटी स्टेशन के पास रफेआम क्लब में पूरे प्रदेश से एकत्रित होकर किसानों के साथ प्रदेश सरकार के सामने यह मुद्दा रखा जाएगा। इस मौके पर मृतक के भाई बाबूराम, ओमप्रकाश, लेखराम, सियाराम, मायावती , पुष्पा देवी, सुमित्रा देवी, उमा देवी, देशराज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Published on:
09 Feb 2018 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
