
Akhilesh in Sitapur
सीतापुर. आज उत्तर प्रदेश के सीतापुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सपा की सरकार बनने पर प्रत्येक गांव में होने वाली रामलीला के पात्रों को पेंशन दी जायेगी। उन्होंने कासगंज की घटना पर बीजेपी को ही जिम्मेदार ठहराते हुए बताया कि बीजेपी के लोग ही इस तरह की घटनाएं कराते हैं।
आपको बता दें कि सपा के राज्य सभा सांसद और राष्ट्रीय उपाद्यक्ष किरण मय नंदा के आदर्श गांव कचूरी में योजनाओं के लोकार्पण में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने मंच संभालते ही बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कासगंज की घटना नही होनी चाहिए ऐसी घटना तब हुई जब गणतंत्र दिवस पर जनता अपने संविधान के बारे में सुन रही थी।गणतंत्र दिवस पर यह घटना बहुत ही दुखद पूर्ण। कासगंज मामले में बीजेपी की साजिश है। उन्होंने कहा कि लखनऊ को बीजेपी ने चंबल बना दिया वहां लगातार डकैतियां हो रही है। वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी के सीएम और डिप्टी सीएम को आलू की खेती के बारे में ही नहीं पता। आलू किसान परेशान हैं।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने सीतापुर के बीजेपी विधायक और सांसद के जूते चप्पल विवाद पर कहा, "क्या पता कितनी विधायक को पड़ी होंगीं जूती। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 15 लाख देने की बात कहकर लोगों का वोट लिया। हम आपको 30 लाख देंगे हमको वोट दे देना। उन्होंने नोटबन्दी पर कहा कि गरीबों को नोटबंदी से क्या फायदा हुआ। नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार कहां ख़त्म हुआ? अखिलेश यादव ने कहा कि पहले थाने की गाड़ी धक्का मार कर चलती थी। हमने 100 नम्बर की गाड़ियां चलवायी। यूपी में इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ, जितना अभी हुआ।
उन्होंने कहा की अगर सपा की सरकार आयी तो हर गांव में होने वाली रामलीला के कलाकारों को हमारी सरकार पेंशन देगी ताकि समाज में अच्छा सन्देश देने वालों का भला हो सके। आलू किसान आज भी बुरी अवस्था में हैं जबकि भाजपा के सीएम और डिप्टी सीएम को आलू की बुआई की कोई जानकारी नहीं है।
भाजपा सरकार ने बच्चों को अभी तक स्वेटर नहीं बांटे हैं-
अखिलेश यादव ने कहा कि वोट उसे मिला जिसने पानी में जहाज उतार दिया। हमने ऐसी सड़क बनायीं थी कि गिलास से पानी तक न छलके, हमको फिर भी वोट नहीं मिला। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में जहर फैला रही है, यह ठीक नहीं है। बीजेपी के लोग फर्जी 376 की धारा लगवा रहे हैं। एक आईपीएस अधिकारी पर बयान देते हुए कहा कि जो रोमियो था उसे छोड़ कर हमने गलती की थी और आज वह लूट रहा है। वहीं सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनके बच्चे नहीं होते वह बच्चों का दर्द क्या जाने।
Updated on:
27 Jan 2018 09:12 pm
Published on:
27 Jan 2018 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
