सीतापुर. जनपद सीतापुर में जन्मे कारगिल शहीद कैप्टन मनोज पांडे के गांव रुढा में हुए सेना का कार्यक्रम किसी त्योहार से कम नहीं था। कारगिल युद्ध में विजय गाथा लिखने वाले सीतापुर के कमलापुर इलाके के अरोड़ा गांव में जन्मे कैप्टन मनोज पांडे के गांव में थल सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवाणे ने दौरा किया। थल सेना अध्यक्ष ने सेना की टुकड़ी द्वारा जन्मस्थली पर लगाई गई मनोज पांडे की तकरीबन ढाई फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया और साथ ही साथ स्मृति भवन का भी लोकार्पण किया। इस दौरान सेनाध्यक्ष ने मनोज पांडे के माता-पिता से भी मिलकर आभार प्रकट किया।