सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जिला अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आयी है। यहां स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही और अनदेखी के चलते एक पिता अपने मासूम बेटे के शव को बाइक पर ही ले जाने को मजबूर हो गया। बेबस और लाचार पिता द्वारा बेटे के शव को बाइक पर ले जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जिला अस्पताल प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से पलड़ा झाड़ते हुए परिजनों को ही अस्पताल प्रशासन को जानकारी न देने का कसूरवार ठहरा रहे है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे की काफी किरकिरी हो रही है। मामला सीतापुर के सदर जिला अस्पताल परिसर का है।