26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्तों को नदी में नहाने की दे रहा था टिप्स, तभी एक ने लगा दी छलांग, अब तक नहीं मिला उसका सुराग

पुलिस का कहना है कि किशोर की हर संभव ढूंढने की तलाश की जा रही है।

2 min read
Google source verification
दोस्तों को नदी में नहाने की दे रहा था टिप्स, तभी एक ने लगा दी छलांग, अब तक नहीं मिला उसका सुराग

दोस्तों को नदी में नहाने की दे रहा था टिप्स, तभी एक ने लगा दी छलांग, अब तक नहीं मिला उसका सुराग

सीतापुर. कोतवाली क्षेत्र में दोस्तों संग नदी में नहाने गया एक किशोर सहायक नहर में लापता हो गया। घटना के कई घण्टों बाद भी लापता किशोर का सुराग नही लग सका हैं। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में किशोर की तलाश शुरू कर दी हैं। पुलिस का कहना हैं कि नदी में लापता हुआ किशोर शफीक मोबाइल पर वीडियो कॉल करके दोस्तों को नहाने के टिप्स दे रहा था उसी दौरान उसने नदी में छलांग लगा दी और लापता हो गया हैं। पुलिस का कहना है कि किशोर की हर संभव ढूंढने की तलाश की जा रही है।

नदी में डूबा किशोर

घटना लहरपुर कोतवाली इलाके की है। यहां से गुजरने वाली शारदा सहायक नदी में अचानक एक किशोर के डूब जाने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक,कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरिया प्रह्लादपुर निवासी 16 वर्षीय शफीक घर से साईकल से निकला था लेकिन कुछ घण्टों बाद जब वह घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की और फ़ोन करना शुरु किया। परिजनों की खोजबीन के दौरान यह पता चला कि एक किशोर नदी में नहाने के किये छलांग लगाया और डूब गया। इसी सूचना के आधार पर परिजन मौके पर पहुंचे और नदी के किनारे खड़ी साइकिल, मोबाइल और उसके कपड़े चप्पल देखकर उसकी शिनाख्त की और मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नही चल सका। इंस्पेक्टर लहरपुर का कहना है कि घटनाक्रम के अनुसार उसके साथी नदी के बाहर खड़े थे और वह पुल पर चढ़कर नदी में नहाने की टिप्स अपने दोस्तो को दे रहा था और इसी दौरान उसने नदी में छलांग लगा और जब वह डूबने लगा तो उसने बचाव के लिए अपने दोस्त अक़ीम को आवाज लगाई लेकिन जब तब वह पहुंचता तब तक वह लापता हो चुका था। पुलिस का कहना हैं कि डूबे हुए किशोर की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे खोज निकाला जाएगा।