
राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जिले में बनी एक चर्च में ईसाई धर्म के लाभ गिनाए जा रहे थे। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। सभा में ब्राजील के 4 नागरिक भी थे। ये सभी टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे।
ब्राजील के नागरिकों को लखनऊ का एक डेविड नाम का शख्स सदरपुर ले गया था। पांच साल पहले सदरपुर थाना क्षेत्र में एक चर्च बनाया गया था। हर रविवार चर्च में प्रार्थना सभा होती है। रविवार को भी बड़े स्तर पर सभा हुई। इसमें करीब 400 लोग शामिल हुए। बड़ी संख्या में लोगों को देखने के बाद मामले का खुलासा हुआ।
इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन का खेल
स्थानीय नागरिक नैमिष गुप्ता के मुताबिक, "5 साल से मेडिकल कैंप लग रहा। इसमें इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा। रविवार को हुई सभा में शामिल होने के लिए मुझे भी बुलाया गया था।"
नैमिष ने ही भारी भीड़ को देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। यहीं पर डेविड के साथ ब्राजील के नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही ब्राजील के चार युवकों भारत से भेजने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई।
Published on:
19 Dec 2022 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
