
मासूम बच्ची की संदिग्ध मौत से हड़कंप,बच्ची की मां पर हत्या का आरोप
सीतापुर. जिले में एक घर के अंदर से दो साल की मासूम बच्ची का शव मिलने अब हड़कंप मच गया। बच्ची की हत्या का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि उसको अपनी खोक से जन्म देने वाली मां पर ही लगा है। वारदात को अंजाम देने वाली मासूम की मां गूंगी है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को संदिग्ध करार देते हुए बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मां पर हत्या की बात स्वीकार करने की बात कह रही है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
मां पर बच्ची की हत्या करने का लगा आरोप
सनसनीखेज वारदात संदना थाना क्षेत्र के बेहड़ कलां गांव की हैं। यहां के निवासी संतोष अपनी पत्नी रामबेटी और बच्चों के साथ एक झोपड़ी में रहकर गुजर बसर करता था। संतोष की पत्नी गूंगी होने के कारण बच्चों के विवाद में उसका आये दिन लोगों से विवाद हुआ करता था। मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह संतोष अपने काम पर निकल गया था इसी। दौरान उसकी दो वर्षीय पुत्री सविता की मौत की खबर आ गयी। बच्ची की मौत की खबर मिलते ही वह वापस घर आया और उसने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक सन्तोष की पत्नी रामबेटी ने ही अपनी बच्ची की गला घोटकर हत्या की हैं। हालांकि पति सन्तोष ने थाने में अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है हालांकि पुलिस पत्नी पर हत्या के आरोप पर कुछ भी बोलने को कटरा रही है। पुलिस का कहना है कि पत्नी पर हत्या का आरोप है लेकिन बच्ची के पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पत्नी पर हत्या की धराओं में मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है। सन्तोष के परिवार में मासूम बच्ची की मौत से कोहराम मचा हुआ है।
Updated on:
09 Jul 2018 10:09 am
Published on:
09 Jul 2018 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
