24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: सीतापुर में तेज रफ्तार DCM ने पटरी दुकानदारों को कुचला, 3 की मौत, 3 घायल

Road Accident: सीतापुर में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने 6 पटरी दुकानदारों को कुचल दिया। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

2 min read
Google source verification
DCM crushes street vendors in Sitapur

सीतापुर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।

Road Accident: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पटरी दुकानदारों को कुचल दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बसस्टैंड के सामने हुआ।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को अस्पताल भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए सीतापुर जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया हैं।

यह भी पढ़ें: सुभासपा हो या निषाद पार्टी दोनों जाति के मुद्दे उठाकर मजबूत कर रहे अपनी सियासत, लोकसभा चुनाव में होगी अग्निपरीक्षा
हादसे के समय मच गई भगदड़
रविवार देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने 6 पटरी दुकानदारों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में था। जब यह हादसा हुआ तो सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। रोडवेज बस स्टैंड के सामने भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

जान बचाने के लिए कुछ लोग नाले में कूद गए
तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक को देखकर कुछ लोग नाले में भी जान बचाकर कूद गए। कुछ लोग अपनी जान बचा कर इधर-उधर भागते नजर आए। जिन्हें बाद में लोगों ने रेस्क्यू करके नाले से बाहर निकाला। इस हादसे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी सुशील सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लेकर केस दर्ज किया गया है। इस हादसे में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में भयंकर बारिश का अलर्ट, 20 जिलों में चक्रवात की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल