सीतापुर। धनतेरस को लेकर चारों तरफ बाहर सज चुके हैं और लोगों में धनतेरस के प्रति काफी उत्साह हैं। सुबह होते ही लोगों की भीड़ दुकानों पर लगनी शुरू हो गयी हैं और प्रत्येक बाजार भी सज कर तैयार हो गए हैं। धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार,कपड़ा बाजार,इलेक्ट्रॉनिक बाजार और कार बाजार सभी ने अपने दुकानों को बड़े ही चाव से सजाया संवारा हैं। व्यापारियों की माने तो इस बाद धनतेरस में तकरीबन 82 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद हैं। व्यपारियों के मुताबिक पिछली बार की अपेक्षा इस बार व्यापार में तेजी आएगी और इसी उम्मीद से व्यपारियों ने हर एक नयी तकनीक लेकर बाजार में आये हैं।
सीतापुर में बाइक शो-रूम से लेकर कार शो-रूम के कारोबारियों का मानना हैं कि इस धनतेरस पर तकरीबन 20 करोड़ का कारोबार होगा और लोग सुबह से खरीदारी करने में जुटे हुए हैं वहीँ सर्राफा कारोबारी भी इस बार पिछले साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा कारोबार होने की उम्मीद कर रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक बाजार गुलजार रहे हैं लोगों में त्यौहार के प्रति काफी उत्साह दिखा इसी को लेकर व्यापारी देर रात तक 80 करोड़ के कारोबार को पार करने की उम्मीद रखे हैं और इसी के चलते देर रात बाजार आज खुले रहेंगे।