
शराब की दुकानें खुलते ही सड़कों पर उमड़ा शराबियों का हुजूम, भीड़ देखकर आबकारी अधिकारी और पुलिस के बीच हुई कहासुनीvvv
सीतापुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सूबे में आंशिक लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानों पर ताले लटक रहे थे और शराब प्रेमियों के माथे पर चिंता की लकीरें भी देखी जा रही थी। बीते 11 दिनों से शराब प्रेमियों को एक एक बूंद के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही थी लेकिन आज सरकार के निर्देश के बाद जब डीएम ने शराब की दुकानों के खोलने का आदेश जारी किया तो मानों शराबियों की खुशी का ठिकाना नही रहा। सीतापुर में शराब की दुकानों के शटर खुलते ही शराबियों का हुजूम उमड़ पड़ा तो मानो कोरोना दूर दूर भाग चुका है। इस दौरान शराबियों ने कोविड प्रोटॉकल की जमकर धज्जियां उड़ाई और इसी बात को लेकर पुलिस और आबकारी अधिकारी के बीच कहासुनी भी हो गयी।
उमड़ा शराबियों का हुजूम
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार लालबाग इलाके का है। यहां शराब की दुकान खुलते के आदेश आती ही शराबियों का हुजूम दुकानों के शटर खुलने से पहले ही लग लगा। शराबियों द्वारा आंशिक लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर शराब की दुकानों पर पहुंचा देखकर पुलिस भी हरकत में आ गई और शराबियों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर शराब लेने का निर्देशित किया लेकिन शराब के नशे में मदहोश शराबियों को सिर्फ उस वक़्त शराब की बोतलें ही नजर आ रही थी क्योंकि उस वक़्त उन्हें कोरोना से भय नही था। शराब दुकानों पर जुटी भीड़ को देखकर पुलिस ने दुकानदारों को लाइन से देने की बात कहीं लेकिन शराबियों ने पुलिस की एक नही सुनी। दुकानों पर उमड़ी भीड़ को देख आबकारी अधिकारी ने पुलिस से मदद के लिए कहा तो शहर कोतवाल तेज प्रकाश सिंह ने साफ लहजे में मना करते हुए कहा कि वह जवानों को लगाकर शराब की बिक्री नही करवा पाएंगे। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा हैं। शासन के निर्देश के बाद डीएम के आदेश के बाद सड़कों पर सिर्फ शराब लेने वालों का तांता लगा रहा जिसे देखो वह शराब की दुकान पर लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था लेकिन अगर इस तरह कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार कर राजस्व की बढ़ोत्तरी की जाएगी तो कोरोना की चैन तोड़ना काफी मुश्किल होगा।
Published on:
12 May 2021 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
