
Lord Hanuman
सीतापुर। आज नैमिष धाम में हनुमान जयंती के विशिष्ट पर्व पर
तीर्थभूमि स्थित पौराणिक हनुमान गढ़ी मन्दिर में महंत बजरंग दास व पवन दास
के सानिध्य में रामभक्त हनुमान का दर्शनीय महाश्रंगार किया गया।
इस अवसर पर हनुमत भक्तों ने सुबह से ही श्रीहनुमान के दरबार
में हनुमान चालीसा, सुंदर कांड, श्रीराम स्तुति आदि ग्रंथो के पाठ का क्रम
चलता रहा। पूर्णमासी पर्व के संयोग पर हजारों धर्मर्थियों ने चक्र तीर्थ व
गोमती गंगा में स्नान कर माँ ललिता के दर्शन किये एवं नैमिष तीर्थ के अन्य
हनुमान मन्दिरो अयोध्या हनुमान, चक्रतीर्थ द्वाररक्षक हनुमान, कालीपीठ
स्थित दक्षिणमुखी वरदानी हनुमान मन्दिर में भी पूरे दिन रामभक्त की विशेष
पूजा अर्चना की।
साथ भोग भंडारों में भक्तों की काफी भीड़ रही। बजरंग दास
ने बताया जब राम ने रावण का वध किया, तब उसका भाई अहिरावण जोकि पातालपुरी
का राजा था उसने बदला लेने के लिये राम लक्ष्मण का अपहरण कर पाताल लोक ले
गया था। तब हनुमान जी ने वध कर राम लक्ष्मण को कंधे पर बैठाकर यही पर पाताल
तोड़कर वो निकले और उन्होंने सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
