20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहनों की आरसी में हुआ बड़ा बदलाव, एक अक्टूबर से नया नियम लागू, ऐसे कराएं पंजीकरण

अब वाहन स्वामियों का गाड़ी की आऱसी (Registration certificate - RC) रखने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

2 min read
Google source verification
वाहनों की आरसी में हुआ बड़ा बदलाव, एक अक्टूबर से नया नियम लागू, ऐसे कराएं पंजीकरण

वाहनों की आरसी में हुआ बड़ा बदलाव, एक अक्टूबर से नया नियम लागू, ऐसे कराएं पंजीकरण

सीतापुर. अब वाहन स्वामियों का गाड़ी की आऱसी (Registration certificate - RC) रखने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) की तर्ज पर अब जल्द ही आपकी आरसी (रजिस्ट्रेशन सार्टीफिकेट) (Registration certificate - RC) भी स्मार्ट कार्ड (Smart Card) के रूप में देखने को मिलेगा। एक अक्तूबर से ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी के प्रारूप में बदलाव कर दिया गया है। डीएल में अब आप इमरजेंसी मोबाइल नंबर भी डाल सकेंगे। ये व्यवस्था लागू होने के बाद लाइसेंस पहले से अधिक अपडेट रहेगा। डिजिटल इंडिया (Digital India) को बढ़ावा देने के लिए शुरुआत की गई है। आरसी माइक्रो लेबल (RC Micro Label) से लैस होगी। नए वाहनों के पंजीकरण के समय स्वामी को अस्थाई आरसी कागज की ही मिलेगी, लेकिन स्थाई आरसी स्मार्ट कार्ड पर मिलेगी।

एआरटीओ प्रवर्तन उदित नारायण पांडेय (ARTO Enforcement Udit Narayan Pandey) ने बताया कि केंद्रीय मोटरयान अधिनियम (Central motor vehicles act) में बदलाव के लिए भारत सरकार (Indian government) नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है। ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी (Driving license and RC) में बदलाव हो रहा है, इससे वाहन स्वामियों को आसानी रहेगी। डीएल में इमरजेंसी नंबर से लोगों को मदद मिलेगी। जल्द ही जिले के लोगों को ये सुविधा मिलने वाली है। अभी तक आरसी कागज पर मिलती है, इससे आरटीओ और पुलिस को कई बार असली-नकली की पहचान में परेशानी होती है, ऐसे में स्मार्ट कार्ड काफी मदद करेगा। नई आरसी में वाहन, चालक से संबंधित जानकारी होने के साथ-साथ पहले हुए चालान की भी जानकारी होगी।

ये होंगी सुविधाएं

स्मार्ट कार्ड में तब्दील होने वाली आरसी में माइक्रो चिप और क्यूआर कोड (QR Code) भी होगा। नए डीएल में भी चिप के बाद अब क्यूआर कोड रहेगा, इससे असली- नकली की पहचान आसानी से हो जाएगी। डीएल में ब्लड ग्रुप के बाद इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर अपने किसी खास शख्स (परिजन, दोस्त या रिश्तेदार) का दे सकेंगे, इससे आपात स्थिति में उन्हें बुलाया जा सके। डीएल में इस बात का भी जिक्र होगा कि आप अंगदाता हैं या नहीं। जानकार बताते हैं कि, स्मार्ट डीएल कार्ड को पंङ्क्षचग मशीन में लगाते ही जैसे पूरा ब्यौरा सामने आ जाता है। उसी तरह स्मार्ट आरसी कार्ड को भी पंच करते ही गाड़ी की पूरी डिटेल इंजन नंबर, चेंचिस, वाहन नंबर आ जाएगा।