20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में भूल जाती थी अपना घर और पति, पांच टुकड़ों में मिली लाश

सीतापुर जिले से एक खौफनाक खबर सामने आई है। एक महिला की लाश 5 टुकड़ों में मिली है | बताया जाता है कि महिला नशे की आदि थी | उसकी हत्या का आरोप उसके पति पर है |

less than 1 minute read
Google source verification
sitapur_2.jpg

अभी श्रद्धा की कहानियों के चर्चे रुके भी नहीं थे तब तक एक नयी दरिंदगी का किस्सा सामने आ गया है | महिला के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर अलग अलग फेकने का मामला सामने आया है। ये मामला सीतापुर का है | पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में तीन लोग शामिल हैं।

9 नवंबर को गन्ने के खेत में एक महिला की लाश को कई टुकड़ों में पाया गया। इसमें उसका सिर धड़ से अलग था। महिला का एक हाथ और एक पैर भी गायब था। उसका सर और दूसरा हाथ शरीर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर अलग-अलग पड़ा था। पुलिस ने ज्योति (उर्फ़ स्नेहा) नामक महिला के हत्या के आरोप में उसके पति पंकज मौर्या और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। तीसरा साथी फरार है।

घटना की वजह आयी सामने
घटना थाना रामपुर कलां के ग्राम गुलहरिया चहारपुर की है। सीतापुर के एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया की कड़ाई से पूछताछ करने के बाद पति ने पूरे हत्याकांड की वजह बताई।महिला के पति ने बताया कि महिला 8-10 साल से बीमार थी और रोजाना तौर पर दवाईयां खाती थी। वह इन नशीली दवाओं की आदि हो गयी थी । नशे की वजह से कई-कई दिन दूसरे व्यक्ति के घर जाकर रुक जाती थी। समझाने पर भी सुधार न होने पर पंकज ने अपने साथी दुर्जन व जीवन पुत्र बाबूराम मोची के साथ मिलकर स्नेहा की हत्या कर दी।