Sitapur News: यूपी के सीतापुर से एक गजब का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी शादी के 16 दिन बाद ही एक लकड़ी के साथ फरार हो गया।
Sitapur News: यूपी के सीतापुर से एक मामला सामने आया है जहां एक युवक की शादी 4 मई को हुई थी। शादी के बाद युवक दुलहन के साथ घर आया। लेकिन शादी के 16 दिन बाद ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फरार हो गया। और दोनों मंदिर में जाकर शादी कर लेते है। इस घटना की जानकरी जब पहली पति को हुई तो उसने जम कर बवाल काटा। उसके साथ परिवार वाले लड़के की तलाश में जुट गए।
हिरासत में लिए गए प्रेमी और प्रेमिका
इस घटना के होने के बाद ही पहली पत्नी ने थाने में रिपोर्ट लिखवाया। इसी बीच पहली पत्नी ने दोनों को चौराहे पर देख लिया। जिसके बाद प्रेमिका के घरवाले भी वहां पहुँच गए और फिर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों को ले जाकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक की जानकरी के हिसाब से दोनों बहुत पहले से ही एक दूसरे जानते थे।