
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के इस नेता के बयान ने मचाया हडकंप, चुनावी नतीजों के बाद यह नेता बदल सकता हैं राजनीति का चक्र
रिपोर्ट- अभिषेक सिंह
सीतापुर. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने एक जनसभा के दौरान दिए गए अपने बयान से चर्चा में आ गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस धौरहरा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने एक जनसभा में कहा कि अगर इस बार धौरहरा की जनता उन्हें चुनाव नही जिताएगी तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे और अपने गांव जाकर खेती करके अपना जीवन यापन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के नतीजे ही मेरी राजनीति का भविष्य तय करेंगे।
चुनाव में मिली हार तो राजनीति से सन्यास
पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस से धौरहरा प्रत्याशी जितिन ने देर शाम एक जनसभा के दौरान कहा कि जनता ने उन्हें धौरहरा से सांसद बनाकर भेजा था और मैं जनता की उम्मीदों पर खरा भी उतरा भी था लेकिन पिछली लोकसभा चुनाव में जनता ने उन्हें नकार दिया और बीजेपी पर अपना भरोसा जताया था। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मै जनता की मांग पर दोबारा धौरहरा से चुनाव लड़ने आया हूँ और अगर इस बार भी जनता ने मुझे नकार दिया तो मै अब राजनीति से सन्यास ले लूंगा और वापस अपने गांव चले जाऊंगा।
राजीनितिक गलियारों में मची हलचल
जितिन प्रसाद के सन्यास लेने की बात से जहां राजनीतिक गलियारों में जहां हलचल पैदा हो गयी हैं वहीं विरोधी पार्टियों के नेता इसे चुनावी प्रोपोडण्डा मान रहे हैं। हालांकि हकीकत क्या होगी यह तो आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद ही पता चलेगा लेकिन मौजूदा समय मे जितिन प्रसाद के इस बयान ने हलचल जरूर मचा दी हैं।
Published on:
21 Apr 2019 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
