सीतापुर. कमलेश तिवारी का परिवार रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। शनिवार को परिवार उनसे मिलने की मांग पर अड़ा था। जिसके बाद लखनऊ के डिवीजनल कमिश्नर ने उनको आश्वासन दिया। खुद सीएम योगी ने बयान जारी कर उनसे मिलने की बात कही। रविवार को कमलेश के परिवार से उनकी मां, पत्नी, बेटा मिलने पहुंचे और करीब 40 मिनट तक सीएम आवास में मुलाकात हुई। हालांकि मां ने मुलाकात के बाद जो कहा उसने सभी के कान खड़े दिए हैं। उन्होंने मुलाकात से असंतुष्टी जताई है और यह तक कह दिया है कि यदि न्याय नहीं मिला तो वह खुद तलवार उठाएंगी।
ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी की पत्नी ने दी तहरीर, कहा- इन लोगों ने साजिश कर मेरे पति को मरवा दिया
कमलेश के पत्नी ने कहा यह-
मुलाकात के बाद कमलेश तिवारी की पत्नी किरन तिवारी का कहना था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारी सभी मांगे मान ली हैं और हर संभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने 11 मांगों पत्र सीएम योगी को सौंपा है। जिसमें कमलेश तिवारी की प्रतिमा लगवाने व खुर्शीद बाग का नाम बदलकर कमलेश बाग रखने जैसी मांगे भी शामिल हैं।
मां ने कहा- दबाव में हम मिले सीएम से
सीएम से मिलने के बाद कमलेश तिवारी की मां संतुष्ट नहीं हैं। मीडिया से रुबरू होते हुए उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा के मुताबिक न सीएम के हाव दिखे न भाव। अगर संतुष्ट किया होता तो हमारा क्रोध न उबलता। उन्होंने कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो हम खुद तलवार उठाएंगे। मां ने कहा कि हमारे समाज में 13 दिन घर से निकला नहीं जाता, लेकिन उनका (सीएम योगी) आदेश आया था और पुलिस कर्मी लगातार दबाव बना रहे थे। कह रहे थे कि आपको बुलाया गया है, इसलिए हम उनसे मिलने गए।