5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त संग मिलकर प्रेमी ने प्रेमिका को जलाया जिंदा, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

जिले में शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग के चलते उसके द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने पर उसके प्रेमी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर प्रेमिका को आग के हवाले कर दिया।

2 min read
Google source verification
दोस्त संग मिलकर प्रेमी ने प्रेमिका को जलाया जिंदा, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

दोस्त संग मिलकर प्रेमी ने प्रेमिका को जलाया जिंदा, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

सीतापुर. जिले में शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग के चलते उसके द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने पर उसके प्रेमी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर प्रेमिका को आग के हवाले कर दिया। आग लगने से वह बुरी तरह झुलस गई। महिला की चीख पुकार सुनकर स्थानीय गांव वाले इकट्ठा हो गए जिसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले। महिला को सीएचसी और फिर जिला अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया जिसके बाद उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। महिला को शाहजहांपुर से सीतापुर लाकर इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान की ओर से प्रेमी और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


जलाकर मारने की कोशिश

घटना पिसावां थाना क्षेत्र के ग्राम देवकली बेनियापुर के पास की है। यहां शाहजहांपुर जिला सीतापुर जनपद का सीमावर्ती क्षेत्र है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात यहां एक महिला पर पेट्रोल डालकर उसके कपड़ो में आग लगाकर उसे जलाकर मारने की कोशिश की गई। जानकारी के मुताबिक भोजीपुरा जनपद बरेली की रहने वाली क्रांति पुत्री राजपाल का विवाह करीब चार माह पहले किला बरेली निवासी जितेंद्र के साथ हुआ था। पुलिस के मुताबिक पति की उम्र अधिक होने के कारण शादी के बाद जब वह चौथी की रस्म में मायके आयी तो वह ससुराल वापस नही गयी। इसके बाद वह अपने पड़ोसी के रिश्तेदार प्रताप पुत्र बुधपाल निवासी शाहजहांपुर के साथ बतौर पत्नी के रूप में रहने लगी।

शादी का बना रही थी दबाव

क्रांति उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी लेकिन वह टाल रहा था। बीती रात प्रेमी अपने मित्र कौशल के साथ बहाने से उसे सीतापुर के बॉर्डर इलाके में ले आया और यहां एक गांव के बाहर उसके कपड़ो में आग लगाकर जिंदा जलाकर मार डालने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रधान की तहरीर और पीड़िता के बयानों के आधार पर प्रेमी और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। एसपी आर.पी.सिंह का कहना हैं कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।