सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आज एक युवक ने उधार लिए गए पैसे को वापस न कर पाने की वजह से जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। अस्पताल में चले कई घण्टों के इलाज के बाद युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। पति की मौत के बाद पत्नी ने पुलिस चौकी इंचार्ज अजय सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए युवक की मौत का जिम्मेदार पुलिस को ही ठहराया है। पुलिस का कहना है कि मृतक युवक ने सीतापुर समेत आस-पास के जनपदों के लोगों से भी कुल 29 लाख से अधिक रुपया उधार ले रखा था और वापस न करने पर लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना सदरपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव की है।