10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवपाल ने सपा में लगाई बड़ी सेंध, यह विधायक और पूर्व विधायक अखिलेश का छोड़ सकते हैं साथ

सपा के कई बड़े नेता खुलकर शिवपाल सिंह यादव के साथ जुड़ रहे हैं...

2 min read
Google source verification
Many SP leaders may join Shivpal Singh Yadav Samajwadi Secular Morcha

शिवपाल ने सपा में लगाई बड़ी सेंध, यह विधायक और पूर्व विधायक अखिलेश का छोड़ सकते हैं साथ

लखनऊ. समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव हर दिन सपा और अखिलेश यादव के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी करने में लगे हैं। अपनी ताकत का एहसास कराने में लगे शिवपाल सिंह यादव 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सपा को हर मुमकिन झटका देने की रणनीति बना रहे हैं। यहां तक कि प्रदेश की जिन सीटों पर में समाजवादी पार्टी का अच्छी पकड़ है, वहां शिवपाल भी अपनी पैठ जमाने में लगे हैं। इन क्षेत्रों में सपा के कई बड़े नेता खुलकर शिवपाल के साथ जुड़ भी रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक शिवपाल सिंह आने वाले कुछ दिनों के अंदर समाजवादी पार्टी में बड़ी सेंध लगाने का मूड बना चुके हैं।

सपा में बड़ी सेंध लगाने की तैयारी

बीते दिनों शिवपाल के रोड शो में सपा के कई दिग्गजों के पहुंचने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही चाचा शिवपाल अपने भतीजे अखिलेश यादव को बड़ा झटका देने की तैयारी में लगे हैं। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक शिवपाल अगर समाजवादी पार्टी में सेंध लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो इसका सीधा फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलना तय है। क्योंकि शिवपाल इन सीटों पर अगर अपना कैंडीडेट खड़ा करेंगे तो उससे सपा कमजोर होगी और बीजेपी की राह आसान हो जाएगी।

इन सीटों पर शिवपाल का अच्छा प्रभाव

आपको बता दें कि शिवपाल सिंह लगातार पांच बार से विधायक हैं। जिसके चलते शिवपाल सिंह का सपा के प्रभाव वाली सीटों पर भी अच्छा-खासा दबदबा है। सपा में रहते हुए शिवपाल इन सीटों पर राजनीतिक समीकरण अपने ढंग से तय करते आए हैं। इसीलिए यह साफ है कि इन सभी सीटों पर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा को काफी फायदा मिलेगा। शिवपाल की कोशिश भी यही है कि वह इन्हीं सीटों पर अपनी पार्टी को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करें। इन क्षेत्रों में इटावा, फिरोजाबाद, कन्नौज, सीतापुर, बाराबंकी समेत कई सीटें शामिल हैं।

शिवपाल का देंगे साथ

बीते दिनों इन तमाम सीटों पर शिवपाल के साथ वह नेता खड़े नजर आए जो सपा में रहते हुए उनके खास हुआ करते थे। यह सभी नेता शिवपाल के शक्ति प्रदर्शन में खुलकर उनका साथ दे रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जैसे-जैसे 2019 के लोकसभा चुनाव पास आएंगे सपा से टूटकर मोर्चा में शामिल होने वाले नेताओं की संख्या और बढ़ेगी। शिवपाल की इसी ताकत को देखखर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सपा का गढ़ अब बहुत दिनों तक सुरक्षित नहीं रहने वाला और बहुच जल्द इसमें बड़ी सेंध लगने वाली है।

संगठन को करेंगे मजबूत

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता सीपी राय ने बताया कि हमने संगठन की मजबूती के लिए लंबी रणनीति बनाई है। पूरे प्रदेश में शिवपाल सिंह दौरा कर रहे हैं और उन्हें लोगों का बढ़-चढ़कर साथ मिल रहा है। आने वाले दिनों में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा एक बड़ी ताकत के रूप में सभी के सामने उभरेगा। उन्होंने कहा कि नौजवानों-किसानों की समस्याओं के लिए मोर्चा सत्ता से लड़ेगा और उन्हें उनका हक दिलाएगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा पूरे दमखम से आगे बढ़ेगा।