23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election Result : नतीजों का काउंट डाउन शुरू, मिश्रिख में कांटे की टक्कर

- मिश्रिख लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर- ग्रामीण ही तय करते हैं यहां का सिकंदर- लोकसभा चुनाव परिणाम

less than 1 minute read
Google source verification
UP lok sabha chunav misrikh

Lok Sabha Election Results : नतीजों का काउंट डाउन शुरू, मिश्रिख में कांटे की टक्कर

सीतापुर. लोकसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग शुरू हो चुकी है। थोड़ी ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे। मिश्रिख सीट पर भाजपा-गठबंधन और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। भाजपा ने इस सीट पर 2014 में विजयी रहीं सांसद अंजू बाला का टिकट काट दिया है। भाजपा ने पूर्व बसपा नेता व पूर्व सांसद अशोक रावत को यहां से प्रत्याशी बनाया है। बसपा नेता डॉ. नीलू सत्यार्थी गठबंधन प्रत्याशी हैं। कांग्रेस ने पूर्व मंत्री रामलाल राही की पुत्रवधू को टिकट देकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।

1962 से आस्तित्व में आई मिश्रिख लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के आरक्षित है। यहां सात बार कांग्रेस पार्टी ने तीन बसपा, दो बार भाजपा और एक-एक बार सपा, जनसंघ और भारतीय लोकदल ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर सबसे ज्यादा चार कांग्रेस के टिकट पर रामलाल राही विजयी हुए हैं। इस बार उनकी पुत्रवधू कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत भी मिश्रिख लोकसभा सीट से दो बार चुनाव जीत चुके हैं।

मिश्रिख लोकसभा सीट एक नजर में
कुल आबादी- 25,66,927
ग्रामीण- 90.33 फीसदी
शहरी- 9.67 फीसदी
अनुसूचित जाति- 33 फीसदी

प्रत्याशी
कांग्रेस- मंजरी राही
बसपा- नीलू सत्यार्थी
भाजपा- अशोक रावत

विधानसभा सीटें
मिश्रिख में तीन जिलों की पांच विधानसभा सीटें शामिल हैं- बालामऊ, संडीला, बिल्हौर, मिश्रिख और मल्लावां

2014 लोकसभा चुनाव
भाजपा सांसद अंजू बाला जीती थीं
दूसरे नंबर पर बसपा के अशोक रावत रहे
तीसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी जय प्रकाश रावत रहे
चौथे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश रहे