
Video Viral- कुलदीप सिंह सेंगर से जुड़े ये वीडियो आए सामने, गैंगरेप केस में खुला एक और अहम राज, यूपी पुलिस के उड़े होश
सीतापुर.उन्नाव रेप कांड (Unnao Rape case) में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है। इसी क्रम में विधायक का सीतापुर जेल (Sitapur Jail) के तीन वीडियो जमकर वायरल (Video Viral) हो रह है। इनमें कुछ रसूखदार रात में जेल में बंदियों से मिलने पहुंचे हैं। एक वीडियो का संबंध जेल में बंद कुलदीप सिंह सेंगर से जुड़ता नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सफेद पायजमा पहना हुआ शख्स पुलिसवाला को कुछ दे रहा है और जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि वो चीज नोट है सफेद पायजमा पहना हुआ शख्स भगवंतनगर पालिका परिषद के चेयरमैन रिंकू शुक्ला हैं।
ये वीडियो तब का है जब जेल से बाहर कोई मिल कर निकलता है। एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मिलने की गुजारिश की जा रही है। जो मिलने की चाहत लेकर आया है वो उन्नाव के एक गांव का प्रधान है और जो जेल के अंदर और बाहर के हालात की व्याख्या कर रहा है वो एक पुलिस वाला है और नाम है महेंद्र यादव। जेल प्रशासन ने तीनों वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं। जेल अधीक्षक का कहना है कि जांच करने के बाद ही स्थितियां साफ हो पाएगी।
दरअसल रेप के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने में बीजेपी ढाल बनकर खड़ी थी और 788 दिन न्याय व्यवस्था की धज्जियां उड़ती रही। ना सरकार का कोई मतलब रहा और ना पुलिस का। 22 जुलाई 2017 को पीड़ित ने पीएम से लेकर सीएम ऑफिस को चिट्ठी लिख कर बताया कि विधायक ने उसका रेप किया है। 22 फरवरी 2018 को पीड़ित ने उन्नाव की जिला अदालत में याचिका दायर की। याचिका में कहा गया कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसके साथ रेप किया। 13 अप्रैल 2018 कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया गया।
बलात्कार के आरोपी को बचाने में बीजेपी अपनी साख खोती जा रही थी और जब सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कि बहुत हुआ तब जा कर बीजेपी ने सेंगर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया। सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि जिस प्रदेश में 2 साल में एक ही परिवार के चार लोगों को मार दिया गया है वहां इंसाफ हो ही नहीं सकता इसलिए उन्नाव रेप कांड की पीड़िता से संबंधित सारे केस की सुनवाई दिल्ली में होगी। वहीं सेंगर के वायरल वीडियो ने बता दिया है कि कानून क्यों उसके चौखट पर पहुंचकर कमजोर हो जाता था।
बता दें कि एक साल से सीतापुर जेल में निरूद्ध विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर स्थानांतरण की तलवार लटक रही है। इन्हें सीतापुर जेल से नैनी सेंट्रल जेल इलाहाबाद स्थानांतरित किया जा सकता है।
Published on:
02 Aug 2019 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
