
हॉट मिक्स प्लांट न शुरू होने के चलते रुका बरेली-सीतापुर फोरलेन, अब जनवरी से होगा शुरू
सीतापुर . बरेली-सीतापुर फोरलेन का काम कई वर्षों से लटकने के बाद अब दूसरी कंपनी को टेंडर मिला, तो उसके बाद 15 दिसंबर से काम शुरू होना तय हुआ था। इसके चलते कंपनी ने काम शुरू करने की तैयारी भी की और चार जगहों पर प्लांट लगाने की जगह चिन्हित कर ली थी। लेकिन फोरलेन निर्माण में हॉट मिक्स प्लांट शुरू न हो पाने के चलते निर्माण कार्य अब जनवरी में शुरू होने की उम्मीद की जा रही हैं। एनएचएआई के अफसर का कहना है कि अब सड़क बनाने का काम 15 महीनों में पूरा करना है। इसके चलते ही कार्य जनवरी के शुरुआती दिनों में शुरू किया जाएगा।
बेरली-सीतापुर फोरलेन का काम शुरू
एनएचआई मुख्यालय आगरा की एक कंपनी को करीब 7 अरब के कांट्रेक्ट भी दे चुकी है। गौरतलब है कि कॉन्ट्रैक्ट लेने वाली कंपनी ने चार स्थानों पर हॉटमिक्स प्लांट लगाने के लिए जगह चिन्हित कर ली थी। बरेली के साथ शाहजहांपुर,खीरी और सीतापुर जिलों में एक साथ काम शुरू करने की योजना है। इस प्रोजेक्ट का अधूरा काम 15 महीनों में पूरा किया जाना है। बरेली से सीतापुर के बीच 157 किलोमीटर लम्बे इस खस्ताहाल हाइवे और अधूरे फ्लाईओवर की वजह से यहां आये दिन हादसे होते हैं। पिछले साल इरा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर एनएचआई केस दर्ज करा चुकी है। जिसके बाद कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था।
Published on:
16 Dec 2019 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
