16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैबिनेट मंत्री ने अपने ही बड़े नेता पर दिया बयान, कहा- हिंदू- मुस्लिम करते है ये नेता अौर मुसलमान के घरों में रचाते है बेटी की शादी

कैबिनेट मंत्री ने अपने ही बड़े नेता पर दिया बयान, कहा- हिंदू- मुस्लिम करते है ये नेता अौर मुसलमान के घरों में रचाते है बेटी की शादी

less than 1 minute read
Google source verification
yogi adityanath

कैबिनेट मंत्री ने अपने ही बड़े नेता पर दिया बयान, कहा- हिंदू- मुस्लिम करते है ये नेता अौर मुसलमान के घरों में रचाते है बेटी की शादी

सीतापुर. पिसावां इलाके में आये बीजेपी के कैबिनेट मंत्री अोम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सच्चाई छुपती नहीं है। जो आप लोगों को हिन्दू मुस्लिम के नाम पर लड़ाते है, ठीक से देखो जो लोग आपको लड़ाते है उसका रोटी बेटी का सम्बन्ध है। उन्होंने ये भी कहा की हिन्दू के बड़े ठेकेदार मोहन भगवत की भतीजी की शादी मुसलमान परिवार में हुयी। इतना ही नहीं अोम प्रकाश राजभर ने ये भी कहा कि प्रवीण तोगड़िया हिन्दू के ठेकेदार है उनकी बहन की शादी मुसलमान के यहां हुई।

लाल कृष्ण आडवाणी उन्ही की भतीजी की शादी भी मुसलमान के घर हुई। राजभर यही नहीं रुके उन्होंने मुरली मनोहर जोशी पर भी निशाना साधा और कहा की इनकी भतीजी की शादी मुसलमान से हुई। हमको लड़ाते है कि हिन्दू मुसलमान लड़ो। कुछ ये लोग रोटी बेटी का सम्बन्ध कर के अपनी सियासत करते है। इसलिए सभी लोगों को अब समझना चाहिए की हमको हिन्दू मुस्लिम नहीं बच्चों के लिए रोज़गार, नौकरी और रोटी कैसे मिले इसके लिए सोचना है।

विकास कैसे हो इसकी तरफ धयान देना है। नेताओं का चक्कर छोड़ो। अपना चक्कर चलाओ तब तेरा भला होगा वरना इधर उधर भटकते ही रहोगे। राजभर ने अपनी बात को ख़त्म करने के बाद लोगों से पूछा की हमारी बाते समझ में आती है या नहीं। जिसके बाद लोगों के राजभर का समर्थन किया और जिंदाबाद के नारे भी लगाये।