18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ एक्शन, हजारों लीटर शराब के साथ 90 लोग गिरफ्तार

जनपद में पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ एक्शन, हजारों लीटर शराब के साथ 90 लोग गिरफ्तार

अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ एक्शन, हजारों लीटर शराब के साथ 90 लोग गिरफ्तार

सीतापुर. जनपद में पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस ने बीते 24 घण्टे की कार्ईरवाई के दौरान अवैध शराब कारोबार में लिप्त 90 शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान 90 अभियुक्तों के पास से 2625 लीटर अवैध शराब भी बरामद की है और साथ ही साथ भारी मात्रा में लहन भी बरामद कर नष्ट किया है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं और चुनाव में शराब प्रेमी भी शराब के दीवाने हो चुके हैं। इसी के तहत शराब माफिया खेत और नदी के किनारों पर अपना डेरा डालकर धड़ल्ले से शराब का कारोबार कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। पुलिस ने सीतापुर के दर्जनों थानों में अभियान चलाकर 90 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने माफियाओं के कब्जे से 2625 लीटर अवैध शराब सहित 9 हजार लीटर लहन भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस का कहना है कि इस छापेमारी के दौरान शराब बनाने के उपकरण सहित 30 शराब भट्टियां भी बरामद हुयी हैं और साथ ही साथ भारी मात्रा में रसायन भी बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जिससे अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लग सके।