31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानाचार्य पर अश्लील हरकत का आरोप, पीड़ित शिक्षामित्र ने लगाई न्याय की गुहार

सीतापुर में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर महिला शिक्षामित्र ने अभद्रता और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं जिसको लेकर पीड़ित महिला शिक्षामित्र ने पति के साथ थाने में तहरीर देकर लगाई इंसाफ की गुहार।

2 min read
Google source verification
Sitapur Crime

Sitapur Crime

महिला शिक्षामित्र ने प्रधानाध्यापक पर अभद्रता और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं।  पीड़िता ने बताया कि प्रधानाचार्य अभिनव सिंह उसकी अनुमति के बिना फोटो खींचता और वीडियो बनाता है, जिससे उसे मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। सीतापुर में  सदरपुर थाना क्षेत्र के दमुवापुर खमहरिया प्राथमिक विद्यालय में  प्रधानाचार्य अभिनव सिंह पर अभद्रता, धमकी, बिना मर्जी फोटो खींचने और छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाते हुए, महिला ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले की जांच जारी है।

नौकरी जाने के डर से करती रही बर्दाश्त 

महिला शिक्षामित्र का आरोप है कि प्रधानाचार्य अभिनव सिंह उसकी अनुमति के बिना उसके फोटो खींचता और वीडियो बनाता था। विरोध करने पर प्रधानाचार्य उसे नौकरी से निकालने की धमकी देता था, जिससे वह नौकरी जाने के डर से प्रधानाचार्य की धमकियाँ और अभद्रता बर्दाश्त करती रही।

यह भी पढ़ें: पति ने भेजी दोस्त को पत्नी की अश्लील फोटो, स्वैपिंग का बनाया दबाव, बोला नया है ट्रेड

बुधवार की सुबह, पीड़िता हर रोज की तरह पढ़ाने के लिए विद्यालय गई हुई थी। उस दिन विद्यालय में अन्य अध्यापक नागेश यादव और बबीता पाठक अनुपस्थित थे। विद्यालय में सिर्फ प्रधानाचार्य अभिनव सिंह, पीड़िता, पढ़ने वाले बच्चे और दो रसोइयां मौजूद थे। किसी अन्य अध्यापक के न होने के कारण प्रधानाचार्य ने बच्चों और रसोइयों को समय से करीब 15 मिनट पहले छुट्टी दे दी।

घर पहुंचकर पति को बताई आपबीती 

जब पीड़िता घर जाने के लिए उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर रही थी, तो प्रधानाचार्य अभिनव सिंह ने उसे अकेला पाकर उसका हाथ पकड़ लिया और बहकी-बहकी बातें करने लगा। इससे डरकर पीड़िता ने किसी तरह अपना हाथ छुड़ाया और रोती हुई घर चली गई। घर जाकर पीड़िता ने अपनी आपबीती परिवार वालों को बताई। जब पीड़िता के घर वाले स्कूल पहुंचे, तो प्रधानाचार्य अभिनव सिंह मौके से स्कूल खुला छोड़कर फरार हो गया।

पीड़िता के पति ने दी थाने में तहरीर 

पीड़िता ने थाना सदरपुर में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि तहरीर मिल गई है और जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी पहला ने बताया कि प्रधानाध्यापक अभिनव सिंह को अनुपस्थित रहने के कारण पहले भी नोटिस दिया गया था। पीड़िता के पति द्वारा मिली सूचना के आधार पर प्रधानाध्यापक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।