
husband killed wife
सीतापुर। सोंसरी गांव में संपत्ति के लालच में रिश्तों का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। सोमवार की रात घर में सो रहे छोटेलाल शुक्ला (60), उसकी पुत्री कोमल (17) व बहू साधना (22) के सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्याकांड के संबंध में छोटेलाल के बड़े भाई व भतीजों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
सोंसरी गांव निवासी स्व. सुंदरलाल के दो पुत्र छोटेलाल शुक्ला व रघुवंशी थे। पिछले छह वर्ष से दोनों भाइयों के मध्य संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें कई बार दोनों में विवाद भी हो चुका था। छोटेलाल के समधी नन्हें बाबू मिश्र निवासी ईरापुर तालगांव ने बताया कि रघुवंशी संपत्ति पर कब्जा करने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहा था। कुछ माह पूर्व दोनों के मध्य समझौता हो गया था, लेकिन रघुवंशी द्वारा इस सुलह की आड़ में खूनी खेल की साजिश तैयार की जा रही थी।
उसने अपने पुत्रों व दामाद के साथ मिलकर तीनों की हत्या कर डाली। घटना की जानकारी पर डीआइजी आरके चतुर्वेदी, डीएम सूर्य पाल गंगवार, एसपी राजेश कृष्ण भारी पुलिस बल, डॉग स्क्वॉयड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 1डीआइजी ने ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने नन्हें बाबू मिश्र की तहरीर पर रघुवंशी पुत्र सुंदरलाल, उसके पुत्र सत्य नारायन, रच्जन, विद्याधर, लालाराम व दामाद फुन्नीलाल निवासी बहिया बहरामपुर के विरुद्ध धारा 147, 302, 120 बी व 34 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। डीआइजी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
