24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीतापुर

आज किसके जन्मदिन पर अंग्रेजों द्वारा स्थापित मंदिर में होगा भव्य आयोजन- देखें वीडियो

सन 1900 में अंग्रेजी हुकूमत द्वारा राधा कृष्ण मंदिर की हुयी थी स्थापना

Google source verification

सीतापुर। यूं तो आज पूरे देश के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने की तैयारियां की जा रही हैं लेकिन 88 हज़ार ऋषियों की तपोभूमि सीतापुर के पीएसी परिसर में स्थित अंग्रेजों द्वारा बनवाये गए राधा कृष्ण मन्दिर की तैयारियां कुछ अलग ही हैं। यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को भव्य रूप में मनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आज शाम यहाँ जन्माष्ठमी पर श्रीकृष्ण के जन्म के समय भव्य आयोजन किया जायेगा।

सीतापुर के ग्यारहवीं वाहिनीं पीएसी में स्थित राधा गोविंद मन्दिर वर्ष 1900 में अंग्रेजों द्वारा बनवाया गया था। इस मंदिर का काफी महत्व है। हर वर्ष यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन किया जाता हैं। इस बार भी जन्माष्टमी के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका हैं। पूरे मन्दिर की साज सज्जा के साथ ही उसे आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। भोग और प्रसाद का भी खास इंतजाम किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह मंदिर काफी प्राचीन हैं और इसे अंग्रेजों द्वारा स्थापित किया गया था। अंग्रेजी हुकूमत के बाद यहाँ पर मौजूद रहने वाली आर्मी हर साल जन्माष्ठमी का त्यौहार बड़े ही धूम से मानते थे लेकिन कुछ सालों बाद जब यहाँ से आर्मी शिफ्ट हो गयी और पीएसी का बसेरा हो गया। आर्मी की तर्ज अब सालों से पीएसी और यहाँ मौजूद स्थानीय लोग इस मंदिर में पूजा अर्चना करते है और जन्माष्ठमी के समय यहाँ भव्य आयोजन करते हैं। पुजारी ने बताया कि इस मंदिर की बड़ी मान्यता हैं जो लोग यहां अपनी मुराद लेकर आते हैं वह जरूर पूरी होती हैं। पुजारी का कहना है कि यह मंदिर 88 हजार ऋषियों की तपोभूमि सीतापुर में स्थापित होने के चलते यहाँ आस-पास के जिलों से भी लोग श्री कृष्ण जन्माष्ठमी के दिन झाकियों को देखने आते हैं।