
राजेश वर्मा की डिबेट मे हिस्सेदारी 22%
डिबेट मे हिस्सा लाने का नेशनल एवरेज 46.7%
यूपी के सांसदों का एवरेज 62.1
राजेश वर्मा नेशनल एवरेज से 24.7% डिबेट पीछे
यूपी के सांसदों के एवरेज से 40.1% पीछे
सोर्स : पीआरएस
लखनऊ-सीतापुर रेल लाइन के दोहरीकरण की आवश्यकता के संबंध में
मंत्री से अनुरोध सीतापुर-गोला रोड के 51ए क्रासिंग पर ओवरपास पुल बनाने का
उत्तर प्रदेश के सीतापुर संसदीय क्षेत्र में अतिरिक्त केन्द्रीय विद्यालय स्थापित करने की आवश्यकता के संबंध में
उत्तर प्रदेश के सीतापुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समपार पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की आवश्यकता के संबंध में
राजेश वर्मा ने कुल सवाल पूछे 113
संसद मे पूछने का नेशनल एवरेज 210
यूपी के सांसदों के सवाल पूछने का एवरेज 151
राजेश वर्मा नेशनल एवरेज से 97 सवाल पीछे
यूपी के सांसदों के एवरेज से 38 सवाल पीछे
समयकाल : 01 जून 2019 से लेकर 10
फरवरी 2024 तक
सोर्स पी आर एस
अपने पाँच साल के कार्यकाल मे सांसद राजेश` वर्मा ने 22 सवाल पूछे सवाल पूछने मे एवरेज है सांसद जी राजेश वर्मा
पंचायती राज प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण
दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा और रोजगार सुलभ बनाना
कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहायता की योजना
उत्तर प्रदेश में मानव रहित समपार
सांसद मे कुल प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए 0
प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने का नेशनल एवरेज 1.5
यूपी के सांसदों का एवरेज 1.3
राजेश वर्मा नेशनल एवरेज से 1.5 पीछे
यूपी के एवरेज से 1.3 पीछे
समयकाल : 01 जून 2019 से लेकर 10
फरवरी 2024 तक
कुल प्रस्तावित बजट रीलीज हुए 9.50 करोड़ रुपए
सांसद के खाते मे शेष बचा बजट 2 करोड़ रुपए
राजेश वर्मा की हाजिरी 88%
सांसदों के हाजिरी का नेशनल एवरेज 79%
यूपी के सांसदों के हाजिरी का एवरेज 83%
नेशनल एवरेज से 9% आगे
स्टेट एवरेज से 38% पीछे
समयकाल : बजट सेशन 2019 से लेकर
बजट सेशन 2024 तक
सोर्स : पी आर एस
(इस खबर के शोध कार्य में शिवम ठाकुर ने मदद की है। वह पत्रिका डिजिटल के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।)
Updated on:
02 May 2024 07:52 pm
Published on:
02 May 2024 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
