
विश्व हिन्दू परिषद और शिवसेना के कार्यक्रम से पहले बड़ी खबर, अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल तैयार, शुरू हुई यह तैयारी
सीतापुर। अयोध्या में विहिप की धर्मसभा और शिवसेना प्रमुख के कार्यक्रम को लेकर सीतापुर में भी तैयारियां जोरों पर हैं। सीता की नगरी सीतापुर में भी लोगों ने मर्यादा परुषोत्तम श्री राम मंदिर का एक प्रस्तावित मॉडल तैयार किया हैं। धार्मिक संगठनों के मुताबिक इस मंदिर के मॉडल को अयोध्या में शोभा यात्रा के दौरान नृत्य गोपाल जी को भेंट किया जायेगा।
मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल को देखकर सीता की नगरी सीतापुर जनपद में विभिन्न धार्मिक संगठनों ने राम मंदिर के मॉडल बनाने की योजना बनायी और शहर में प्रभात फेरी निकालकर लोगों ने चंदा एकत्रित किया गया। मॉडल के निर्माता के मुताबिक शहर में प्रभात फेरी निकालकर एकत्रित चंदे से इस राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल को तैयार किया गया। उनका कहना हैं कि इस मंदिर में तकरीबन ढाई लाख रूपये की कीमत आयी हैं और इस मंदिर के निर्माण में प्लाई और थर्माकोल को प्रयोग में लाया गया हैं। उनका कहना हैं कि पिछले 6 माह से लगातार इस मंदिर का निर्माण किया जा रहा था जो आज बनकर तैयार हुआ हैं। यात्रा के आयोजकों के मुताबिक आज शहर में इस राम मंदिर के मॉडल को लेकर यात्रा निकाली गयी हैं और देर शाम यह यात्रा शहर में राजा कॉलेज मैदान पहुंचकर भव्य आरती के साथ समाप्त हो जाएगी। उनका कहना हैं कि कल सुबह हम सभी यह राम मंदिर के मॉडल को लेकर आयोध्या के लिए रवाना होंगे और वहां शोभा यात्रा में शामिल होने के बाद अयोध्या राम मंदिर के प्रस्तावक नृत्य गोपाल दास जी को यह राम मंदिर मॉडल भेंट करेंगे।
Published on:
23 Nov 2018 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
