सीतापुर. सीतापुर के दौरे पर आईं कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने जिन्ना को भारत के विभाजन का जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी तस्वीर को एएमयू से हटाये जाने की मांग की है। खैराबाद ब्लाक में कौशल विकास मेला में शिरकत करने आयी जिले की प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना सिर्फ भारत के विभाजन के ही जिम्मेदार नहीं है बल्कि दोनों देशों के बीच रहने वाले तमाम परिवारों के भी विभाजन के जिम्मेदार हैं। इसी विभाजन के कारण आज देश की सीमओं पर तमाम लोगों को अपनी शहादत देनी पड़ रही है।
मंत्री ने एएमयू के छात्रों को सलाह दी कि वे खुद जिन्ना की तस्वीर को वहां से हटा दे। रीता बहुगुणा ने इस मुद्दे को काफी देर से उठाये जाने के सवाल पर कहा कि जब यह मामला संज्ञान में आया तभी उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की गयी है।