
लखनऊ से सीतापुर आ रही बस हुयी हादसे की शिकार, यात्रियों से भरी बस में मची चीख पुकार.......
Rep-Abhishek singh
सीतापुर। लखनऊ से सीतापुर आ रही एक रोडवेज बस सड़क हादसे का शिकार हो गयी। सड़क हादसे में बस में सवार तकरीबन 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे में घायल होने वाले यात्रियों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सीएचसी बिसवां में भर्ती कराया हैं जहां सभी का उपचार चल रहा हैं।
घटना सिधौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गाड़िया हसनपुर की हैं। यहां लखनऊ से बिसवां जा रही रोडवेज की एक अनुबंधित बस संख्या up 34 AT 0114 रास्ते मे गाय से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गयी जिसके परिणामस्वरूप रोडवेज बस डिवाइडर तोड़कर खाई में जाकर पलट गयी। खाई में पलटने से बस में सवार तकरीबन एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस से निकलवाकर इलाज हेतु सीएचसी बिसवां में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों द्वारा सभी का उपचार किया जा रहा हैं। सड़क हादसे में रोडवेज बस में सवार घायल यात्रियों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
Published on:
21 Dec 2018 12:33 am
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
