12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आरएसएस ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव

 रक्षा बन्धन का उत्सव समाज की सेवा और त्याग की भावना को जाग्रत करने का एक अवसर प्रदान करता है

2 min read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Aug 19, 2016

rakhi_080112052924

rakhi_080112052924

सीतापुर. रक्षा बन्धन का उत्सव समाज की सेवा और त्याग की भावना को जाग्रत करने का एक अवसर प्रदान करता है। मनुष्य के ह्रदय की गहरी और उच्चतम भावनाओं को व्यक्त करने वाला ये पवित्र पर्व है। भाई और बहन के बीच के अटूट स्नेह बन्धन का प्रतीक है। उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा उत्सव गेस्ट हॉउस में आयोजित रक्षा बन्धन कार्यक्रम में संघ के सह प्रान्त कार्यवाह नरेन्द्र ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वर्ष में 6 उत्सव मनाता है। रक्षा बन्धन भी उन्ही 6 उत्सवों में से एक है। रक्षा बन्धन का पर्व ऋषि परम्परा एवम् संकल्प की परम्परा से समाज को मजबूती प्रदान करता है।

इस उत्सव से हम सब एक दूसरे की रक्षा की ओर भी संकल्पित होते है। इस पर्व से समाज की रक्षा व चेतना का भाव भी उत्पन्न होता है। इतिहास काल की घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए नरेन्द्र ने कहा कि देश को बचाने के लिए हिन्दुओं ने सदैव संघर्ष किया महिलाओं व बच्चों ने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान भी दिया है। इतिहास ऐसे प्रसंगों से भरा हुआ है उन्होंने कहा कि विकृत इतिहास का पाठन समाज को कमजोर बनाता है। हिंदुत्व के मार्ग से ही विश्व का कल्याण सम्भव है।

देश के वर्तमान हालात पर बोलते हुए नरेन्द्र ने स्वयंसेवकों से कहा कि देश का भला राजनैतिक पार्टीयों से कदापि सम्भव नहीं है राजनीतिक दलों को तो सिर्फ अपने वोट बैंक की चिन्ता रहती है। देश हित व समाज हित को किनारे रखकर वोट बैंक की चिन्ता करना खतरनाक व शर्मनाक है उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सचेत करते हुए कहा कुछ बिघटन कारी तत्व आज देश की जनता को बरगलाने में लगे हुए है। हम सब को उनसे सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए जो सैनिक आज देश की सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाकर दुश्मनों से मोर्चा ले रहे है उन वीर सैनिकों पर कश्मीर में पत्थर बरसाये जा रहे है। ये बहुत ही दुःखद पहलू है एक आतंकवादी की मौत पर देश विरोधी तत्व ऐसा घृणित कार्य कर रहे है। आज अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देश को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल जिला संघ चालक उमाकान्त, सुरेश नारायण ने भगवा ध्वज को रक्षा सूत्र बांधकर राष्ट्र रक्षा के साथ हिंदुत्व की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्यशिक्षक ज्योति शंकर रहे, गण गीत विष्णुशुक्ला ,एकल गीत संदीप अग्निहोत्री अमृत वचन अमित ने तथा प्रार्थना महेश शर्मा ने कही कार्यक्रम के समापन के बाद उपस्थित स्वयंसेवकों के द्वारा एक दूसरे के रक्षा सूत्र बांधकर राष्ट्र रक्षा का संकल्प दोहराया गया।

इस अवसर पर सह विभाग संघ चालक डॉ. हरिपाल सिंह, सह प्रान्त प्रचारक रमेश जी ,विभाग प्रचारक अमरनाथ , प्रान्त शारीरिक प्रमुख प्रशान्त,सह जिला संघचालक राकेश सेठ, जिला कार्यवाह कृष्णकुमार, हेमेन्द्र,रामजी वैश्य शिवाकान्त,महेन्द्र,बनवारी लाल, बद्री प्रसाद,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image