13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने दिया बड़ा बयान, यूपी पुलिस के लिए कह दी यह बड़ी बात, बयान से मचा हड़कम्प…

कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने दिया बड़ा बयान, यूपी पुलिस के लिए कह दी यह बड़ी बात, बयान से मचा हड़कम्प...

less than 1 minute read
Google source verification
sadhvi-parchi-big-statement-for-kamlesh-tiwari-murder-in-sitapur

कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने दिया बड़ा बयान, यूपी पुलिस के लिए कह दी यह बड़ी बात, बयान से मचा हड़कम्प...

सीतापुर. राजधानी लखनऊ में हुए कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद हिंदूवादी नेताओं का जमावड़ा उनके पैतृक आवास पर लगना शुरू हो गया हैं। इसी कड़ी में आज फायरब्रांड हिन्दूवादी नेता साध्वी प्राची ने कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात कर यूपी पुलिस को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। साध्वी प्राची ने कहा कि गुजरात,महाराष्ट्र पुलिस तो अपराधियों को पकड़ने में सक्षम हैं लेकिन हमें तो यूपी पुलिस पर शर्म आती हैं कि वह अपराधियों को पकड़ने में सक्षम नही है और वह केवल दावतों में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा कमलेश की मां,बेटे और उनकी पत्नी के साथ जो अभद्र व्यवहार किया गया हैं वह अत्यंत दयनीय हैं और दुःखद है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के इस व्यवहार से वह खुश नही हैं।

यूपी पुलिस पर किया तीखा प्रहार

कमलेश तिवारी के पैतृक गांव महमूदाबाद में फायरब्रांड हिन्दूवादी नेता साध्वी प्राची ने पहुंचकर तकरीबन 2 घन्टे तक परिवार से मुलाकात कर बातचीत की। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने जहां यूपी पुलिस को खूब खरी खोटी सुनाई जबकि गुजरात और महाराष्ट्र पुलिस की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बिजनौर के मौलाना को जरूर फांसी मिलनी चाहिए जिसने सोशल मीडिया के जरिये कमलेश तिवारी की हत्या करने के लिए 51 लाख का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि कमलेश तिवारी के इस गांव का नाम महमूदाबाद से बदलकर कमलेश तिवारी के नाम पर कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कमलेश तिवारी के हत्यारों को फांसी मिलनी चाहिए।