
जेल में बंद विधायक सेंगर से मिलने पहुंचे साक्षी महाराज
सीतापुर. उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महराज ने जेल में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के दौरान 45 मिनट तक बातचीत हुई। उन्नाव के बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर गैंगरेप के साथ ही पीडि़ता के पिता की हत्या के मामले में सीतापुर की जेल में बंद हैं। शुक्रवार देर रात विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मिलने बीजेपी सांसद साक्षी महराज पहुंचे। उन्होंने सेंगर से मुलाकात की, दोनों यह मुलाकात ४५ मिनट तक चली।
मुलाकात का लिखित कार्यक्रम यहां आया था
उन्नाव के बांगमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सामूहिक दुष्कर्म तथा हत्या के मामले में सीबीआई की गिरफ्त में चल रहे हैं। इस समय वे सीतापुर के जिला कारागार में बंद हैं। शुक्रवार रात को उन्नाव से भाजपा सांसद और फायरब्रांड लीडर साक्षी महाराज बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विधायक का हालचाल लिया और उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी ली। साक्षी महाराज करीब 45 मिनट तक जेल में रुके। जेल अधीक्षक डीसी मिश्रा ने बताया कि सांसद साक्षी महाराज का विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मुलाकात का लिखित कार्यक्रम यहां आया था। सांसद तय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार रात जिला कारागार पहुंचे, उनके साथ उन्नाव के मोहान से भाजपा विधायक विजेंद्र सिंह रावत व अन्य समर्थक मौजूद थे।
आरोपियों से लंबी पूछताछ की थी
उन्नाव में सामूहिक दुष्कर्म और पीडि़ता के पिता की जेल में हत्या हो गई, उसके बाद इस मामले को यूपी गवर्नमेंट ने सीबीआई को सौंप दिया था। सीबीआई ने विधायक को गिरफ्तार कर लिया था उसके बाद कोर्ट में पेश किया जहां से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीतापुर जेल भेज दिया गया। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में विधाकय व सह अभियुक्त शशि सिंह को ८ मई को उन्नाव से सीतापुर जिला कारागार शिफ्ट कर दिया गया था। बतादें कि किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में उन्नाव के बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने १३ अप्रैल को अरेस्ट किया था। उसके बाद सीबीआई की जांच आगे बढ़ी तो परत-दर परत कडिय़ां खुलती गईं और एक के बाद एक गिरफ्तारियां इस मामले में होगी गईं। सीबीआई ने अपनी जांच में विधायक सेंगर, विधायक के भाई अतुल सिंह, सहयोगी शशि सिंह सहित अन्य आरोपियों से लंबी पूछताछ की थी। इस दौरान सीबीआई ने कई खुलासे किए।
Published on:
09 Jun 2018 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
