17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तहसील दिवस में डीएम ने खोली सीतापुर के अधिकारियों की पोल

जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आज महोली स्थित तहसील पर तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवसों में प्राप्त प्रकरणों को गंभीरता से लें और उनका गुणवत्ता पूर्वक व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Apr 20, 2016

Sitapur DM

Sitapur DM

सीतापुर.
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आज महोली स्थित तहसील पर तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवसों में प्राप्त प्रकरणों को गंभीरता से लें और उनका गुणवत्ता पूर्वक व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। यही शासन की मंशा व प्राथमिकता है। डीएम के इस आदेश के बाद जिले के अधिकारियों की तहसील दिवसों के प्रति की जा रही लापरवाही एक बार फिर साफ़ हो गयी है।


डीएम ने कहा कि जनता और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी जाये। जो अधिकारी और कर्मचारी जन समस्याओं के निस्तारण में शिथिलता व हीला-हवाली करेंगे तो उन्हें बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने गंभीरता पूर्वक एक-एक करके फरियादियों की फरियाद को सुना और प्राप्त शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। सचिव मण्डी समिति के तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये। तहसील दिवस महोली में कुल 59 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें एक का तो मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।


इसमें राजस्व की 21, पुलिस की 16, विकास की 11, समाज कल्याण की 01 तथा अन्य विभागों से संबंधित 10 शिकायतें प्राप्त हुई। डीएम अमृत त्रिपाठी ने तहसील दिवस के पश्चात ग्राम-पाताबोझ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को निर्देशित किया कि जिन लोगों के कच्चे मकान हैं, उनकी सूची तैयार कर लें। उन्होंने नवनिर्मित तहसील महोली के भवन की अधिशासी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 परवेज अहमद को भवन की गुणवत्ता के जांच के निर्देश दिये।


इस अवसर पर उन्होंने पाताबोझ गांव की मण्डी समिति और बारात घर का उद्घाटन भी किया। उन्होंने गांव के लोगों से अपील की कि खुलें में शौच के लिए न जायें, शौचालय का प्रयोग करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को गांव की मण्डी समिति में ट्रांसफॉर्मर लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि प्राथमिक विद्यालयों में ए0एन0एम0 की जो ड्यूटी वाल पेन्ट के द्वारा प्रदर्शित की जाती है, उसको दुबारा वॉल पेन्ट कराने के निर्देश दिये जाए। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिवेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।