इसमें राजस्व की 21, पुलिस की 16, विकास की 11, समाज कल्याण की 01 तथा अन्य विभागों से संबंधित 10 शिकायतें प्राप्त हुई। डीएम अमृत त्रिपाठी ने तहसील दिवस के पश्चात ग्राम-पाताबोझ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को निर्देशित किया कि जिन लोगों के कच्चे मकान हैं, उनकी सूची तैयार कर लें। उन्होंने नवनिर्मित तहसील महोली के भवन की अधिशासी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 परवेज अहमद को भवन की गुणवत्ता के जांच के निर्देश दिये।