
Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक युवक ने धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म अपना लिया। इसका वजह है कि उसने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार से आहत होकर इस्लाम छोड़ दिया। विधि विधान से पूजा करने के बाद युवक फखरुद्दीन से फतेह बहादुर सिंह बन गया। यह मामला अटरिया थाना इलाके का है।
गढ़ी निवासी फखरुद्दीन खान ने हिन्दू संगठन राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हवन पूजन कर सनातन धर्म अपनाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से आहत होकर फखरुद्दीन हिंदू संगठनों से मिले और घर वापसी का मन बनाया।
17 दिसंबर को फखरुद्दीन ने काली पीठ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सिर मुंडवा कर, हवन पूजन के बाद फखरुद्दीन ने नाम फतेह बहादुर सिंह रखकर हिंदू धर्म अपनाया। फतेह बहादुर ने कहा कि सनातन की मोहब्बत मन में पैदा हुई तो पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ हिंदू धर्म को अपना लिया है।
फतेह बहादुर सिंह उर्फ फखरुद्दीन खान ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया, “मैं पहले से ही गौसेवक हूं और कई पीढ़ी पहले हमारे पूर्वज हिंदू क्षत्रिय थे। किसी वजह से हमने पीढ़ी पहले इस्लाम अपना लिया था। लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर होते अत्याचार को देखकर मन काफी आहत हो गया है। प्रदेश में योगी और केंद्र में मोदी की सरकार है जिससे मेरा देश फिर से एक बार अखंड भारत बनेगा.”
Published on:
18 Dec 2024 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
