18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध खनन से बिजली के टावर के गिरने से कॉलोनी पर मंडराया खतरा

अवैध खनन से बिजली के टावर के गिरने से कॉलोनी पर मंडराया खतरा* जिला प्रशासन ने बिल्डर को जारी किया नोटिस

2 min read
Google source verification
sitapur

अवैध खनन से बिजली के टावर के गिरने से कॉलोनी पर मंडराया खतरा

सीतापुर. केशव ग्रीन सिटी में निर्माण कार्य के दौरान एचटी लाइन के टावर के पास किये गए खनन को लेकर एक बार फिर विवादों में घिर गई है। बताया जा रहा है कि इस टावर के आसपास बड़ी मात्रा में खनन होने के कारण उसके गिरने का खतरा पैदा हो गया है। वही ग्रीन सिटी के बिल्डर द्वारा शमशान की भूमि पर कब्जा किये जाने की भी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से की गयी है. जिसके चलते डीएम ने शमशान की जमीन की पैमाइश के आदेश दिए है तो वही विद्युत विभाग ने टावर के नजदीक के खनन करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी की है।

टावर गिरने से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

शहर सीमा से सटे बाईपास के किनारे रामपुर मढिया गांव के निकट केशव ग्रीन सिटी स्थित है। जहाँ पर कई वर्षों से निर्माण कार्य जोर शोर पर चल रहा है। यह कालोनी पहले भी ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर बनाए जाने की शिकायत पर चर्चा में रही है। वही इस बार इस भी कालोनी के निर्माण के दौरान शमशान भूमि पर केशव ग्रीन सिटी के बिल्डर द्वारा कब्जा किये जाने और हाईटेशन लाइन के टॉवर के पास मिट्टी का भारी मात्रा में खनन किये जाने से चर्चा में आ गया है।

ग्रामीणों द्वारा शिकायत किये जाने के बाद जहां जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने शमशान की भूमि की पैमाइश करा के कार्रवाई का आदेश दिया है तो वही विद्युत विभाग भी बिजली टावर के पास किये गए खनन को लेकर नोटिस जारी करते हुए सख्त रुख अपना लिया है। रविवार की शाम विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और टावर के आसपास हुए खनन की जांच पड़ताल की। विद्युत विभाग के अधिकारियों की माने तो टावर से 10 मीटर की दूरी तक कोई खनन नही किया जा सकता साथ ही विद्युत टावर के आसपास या विद्युत तारो के नीचे कोई निर्माण कार्य भी नहीं किया जा सकता। वही केशव ग्रीन सिटी के बिल्डर विभाग द्वारा तय की गई दूरी के बाद ही मिट्टी खोदने की बात कह रहे है। साथ ही टावर के आसपास कंक्रीट से दीवार बना कर उसे और अधिक मजबूती दिये जाने की बात कह रहे है।